Advertisement

KBC में पहुंचा मजदूर, संघर्ष सुनकर हैरान हुए अमिताभ बोले- मजदूर का बेटा बनेगा मालिक

कंटेस्टेंट मोहिसन खान कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं. इस शो में उनके आने का मकसद समाज में इज्जत कमाना है. मोहसिन खान केबीसी में आकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. हॉट सीट पर पहुंचकर उन्होंने अपना एक सपना तो सच कर लिया है. लेकिन क्या वो करोड़पति बन पाएंगे?

कंटेस्टेंट मोहसिन खान और अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट मोहसिन खान और अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

Kaun Banega Crorepati: टीवी के सबसे बड़े क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में कई लोग अपने सपनों को सच करने आते हैं. शो में आकर कई कंटेस्टेंट्स अपने शानदार गेम से ना सिर्फ अमिताभ बच्चन और दर्शकों का दिल जीतते हैं, बल्कि मोटी रकम कमाकर अपनी अधूरी ख्वाहिशों को पूरा भी करते हैं. अब केबीसी में मोहसिन खान इज्जत कमाने आए हैं. 

Advertisement

मोहसिन खान का सपना होगा पूरा?

कंटेस्टेंट मोहिसन खान कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं. इस शो में उनके आने का मकसद समाज में इज्जत कमाना है. मोहसिन खान केबीसी में आकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. हॉट सीट पर बैठकर उन्होंने अपने सपने को सच किया है.

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि मोहसिन खान अमिताभ से बात करते हुए कहते हैं- मैंने एमए किया है हिस्ट्री में. मैंने बहुत सारे इंटरव्यू दिए तो लोगों ने मुझे बोला- 'मजदूर का बेटा है तो मजदूरी ही करेगा'. मैं समाज में इज्जत कमाना चाहता हूं.

 

कंटेस्टेंट को अमिताभ ने किया मोटिवेट

मोहसिन खान की बात सुनकर अमिताब बच्चन उन्हें मोटिवेट करते हैं. बिग बी उनसे कहते हैं- मजदूर का बेटा मालिक बन सकता है. अमिताभ की बात सुनकर मोहसिन खान के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाती है. राजस्थान के मोहसिन खान हॉट सीट तक तो पहुंच गए हैं, अब वो गेम में कैसा खेलते हैं और कितना आगे तक जाते हैं ये देखने वाली बात होगी. मोहसिन खान का कॉन्फिडेंस और सादगी दर्शकों के दिल जीत रही है.

Advertisement

वहीं, अमिताभ बच्चन की बात करें तो वो सही मायनों में मेगास्टार हैं. अमिताभ शो में कंटेस्टेंट्स को कंफर्ट फील कराने के साथ उनके साथ मस्ती मजाक भी करते हैं. अमिताभ शो में कंटेस्टेंट संग मजेदार किस्से भी साझा करते हैं. वो शो में अपनी डाइट से लेकर अपने एक्टिंग करियर तक के बारे में बात करते हुए देखे गए हैं. अमिताभ कंटेस्टेंट्स की स्ट्रगल स्टोरीज भी पूरे इंटरेस्ट के साथ सुनते हैं और फिर उन्हें मोटिवेट भी करते हैं. फिल्मों के शहंशाह टीवी की दुनिया में भी हिट हैं. सही कहा ना हमने?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement