Advertisement

KBC: जब Amitabh Bachchan को देखकर कहते थे- 'ऐ ये ऊंट कहा जा रहा है...'

इस थर्सडे इंदौर, मध्यप्रदेश के रहने वाले जयेश को हॉटशीट पर बैठने का मौका मिला. जयेश की खुशी देख कर लग रहा था जैसे मानों उन्होंने हॉटीशीट पर बैठ कर कोई बड़ी लॉटरी जीत ली है. बिग बी से बातचीत के दौरान जयेश ने उनसे से बहुत सी बातें शेयर कीं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • केबीसी के मंच पर बिग बी का खुलासा
  • घर से बाहर निकलने पर लोग बुलाते थे ऊंट
  • केबीसी का शानदार शुक्रवार

कौन बनेगा करोड़पति लोगों के लिये एक शो नहीं रह गया है. केबीसी अब लोगों की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है. शो पर आने वाला हर कंटेस्टेंट्स बच्चन साहब से बात करने का मौका चाहता है. कई लोग केबीसी पर सिर्फ इसलिये भी आते हैं, ताकि वो किसी तरह एक बार बिग बी से मिल सकें. इसकी सबसे बड़ी वजह है बिग बी का सबसे दिल खोल कर बात करना. केबीसी के सेट पर कई बार उन्हें लोगों से हंसी-मजाक करते देखा जाता है. इस बार भी बच्चन साहब ने अपनी बातों से सबका दिल जीत लिया.

Advertisement

बिग बी को ऊंठ कहते थे लोग
इस थर्सडे इंदौर, मध्यप्रदेश के रहने वाले जयेश को हॉटशीट पर बैठने का मौका मिला. जयेश की खुशी देख कर लग रहा था जैसे मानों उन्होंने हॉटीशीट पर बैठ कर कोई बड़ी लॉटरी जीत ली है. बिग बी से बातचीत के दौरान जयेश ने उनसे से बहुत सी बातें शेयर कीं. इस दौरान जयेश बिग बी से कहते हैं कि 'जब वो तैयार होकर घर से बाहर निकलते थे, तो लोग कहते थे कि क्या अमिताभ बच्चन बन कर निकल गया.' इसके बाद जयेश बिग बी से पूछते हैं कि जब आप घर से बाहर जाते थे, तो लोग आपको क्या कहते थे?

शादी के जोड़े में सजी Katrina Kaif के मंगलसूत्र ने खींचा सबका ध्यान, आपने देखा?

जयेश ने बिग बी से बड़ा सवाल पूछा था, जिसका उन्होंने काफी सोच समझकर जवाब दिया. जयेश का सवाल सुनने के बाद अमिताभ बच्चन उनसे कहते हैं, 'जब मैं तैयार होकर घर से निकलता था, तो लोग मुझे कहते थे कि ऐ ये ऊंट कहा जा रहा है.' हांलाकि, ये बात अमिताभ बच्चन ने मजाकिया तौर पर कही थी. इसलिये उनकी बातें सुनने के बाद सेट पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. इसके बाद बिग बी मजाक खत्म कर गेम की तरफ आगे बढ़ गये. 

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: मेहंदी वाले हाथों में दिखी इंगेजमेंट रिंग, इतनी है कीमत

शानदार शुक्रवार होगा मजेदार 
केबीसी का 10 दिसबंर यानि आज का एपिसोड बेहद खास होने वाला है. शानदार शुक्रवार एपिसोड में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार आने वाले हैं. हॉटशीट पर बैठे जेठालाल और उनके बाबूजी दर्शकों को हंसाते हुए दिखाई देंगे. वहीं बिग बी को भी उनके साथ खेल खेलने में काफी मजा आने वाला है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शोज में एक है, जिसके हर किरदार को लोग खूब प्यार देते हैं.

अब देखते हैं कि शो की स्टारकास्ट केबीसी के मंच पर आकर कौन सा धमाल मचाने वाली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement