Advertisement

'मैंने KBC खेला नहीं जिया है', 21 साल की साधना के बाद हॉटसीट पर आया कंटेस्टेंट, जीतेगा 75 लाख?

Kaun Banega Crorepati के नए प्रोमो वीडियो ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. दो कंटेस्टेंट्स की जर्नी को दिखाया गया है. दोनों पहले ही एपिसोड में 15वें सवाल तक पहुंच गए हैं. वे धन अमृत का द्वार खोलने जा रहे हैं. गेम के इस मुकाम पर आकर ये दोनों सही जवाब दे पाएंगे?

केबीसी कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन केबीसी कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) का रविवार को धमाकेदार आगाज हुआ. 14वें सीजन में एक नया पड़ाव जोड़ा गया है. अपकमिंग एपिसोड में धन अमृत का द्वार खुलने वाला है. मतलब पहली बार 75 लाख का सवाल दो कंटेस्टेंट्स के सामने होगा. इस सवाल का सही जवाब देकर वे 75 लाख जीतेंगे, अगर जवाब गलत निकला तो सीधे 3 लाख 20 हजार पर पहुंच जाएंगे.

Advertisement

पहले ही एपिसोड में खुलेंगे धन अमृत के द्वार

शो के नए प्रोमो सामने आए हैं जिनमें दो कंटेस्टेंट्स की जर्नी को दिखाया गया है. एक हैं प्रोफेसर धुलीचंद अग्रवाल और दूसरी हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रुति दागा. सबसे मजेदार बात ये है कि दोनों पहले ही एपिसोड में 15वें सवाल तक पहुंच गए हैं. वे धन अमृत का द्वार खोलने जा रहे हैं. दोनों ही महारथी हैं और अपने अद्भुत ज्ञान से सभी 14 मुश्किल सवालों के जवाब देकर इतना आगे आए हैं. गेम के इस मुकाम पर आकर क्या ये दोनों कंटेस्टेंट्स सही जवाब दे पाएंगे? इसका जवाब पाने के लिए आपको कुछ घंटों का और इंतजार करना होगा.

केबीसी के लिए 21 सालों की साधना, अब पूरी होगी कामना?

कंटेस्टेंट धुलीचंद अग्रवाल क्विज शो में आने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केबीसी के मंच पर आना उनकी 21 साल की साधना है जिसका अध्याय अब पूरा होने वाला है. उन्होंने केबीसी को कभी खेला नहीं बल्कि जिया है. गेम शो के लिए ऐसा जुनून देखकर अमिताभ बच्चन भी इंप्रेस दिखे. धुलीचंद अपनी 3 लाइफ लाइन गवांकर 50 लाख जीत चुके हैं. अब वे धन अमृत के 15वें सवाल पर पहुंच चुके हैं. 

Advertisement

पहले एपिसोड के लिए एक्साइटेड फैंस

दूसरी कंटेस्टेंट श्रुति ने 15वें सवाल पर आकर अपने परिवार को डिस्क्लेमर दिया है. कहा अगर जवाब गलत हुआ तो कोई बात नहीं. सब ठीक होगा. अपकमिंग एपिसोड को लेकर सामने आए इन प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. पहले ही एपिसोड में कमाल का रोमांच देखने को मिलने वाला है. रविवार को शो प्रीमियर हुआ है. लॉन्च एपिसोड में सुपरस्टार आमिर खान गेस्ट बनकर पहुंचे थे. शो में आमिर और बिग बी ने सवाल-जवाब के बीच कई मजेदार बातें भी कीं.

तो आप भी रात 9 बजे अपने टीवी स्क्रीन्स के पास आकर बैठ जाएं और कौन बनेगा करोड़पति को देखना मिस ना करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement