Advertisement

KBC में 8 साल पहले दो भाइयों ने रचा इतिहास, जीते थे 7 करोड़, आज तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

KBC 14 को पहला करोड़पति मिलने वाला है. करोड़पति तो कई कंटेस्टेंट बने हैं, मगर 1 करोड़ से ज्यादा की राशि नरुला ब्रदर्स के सिवा कोई और नहीं जीता. अगर कविता चावला 7.5 करोड़ जीतती हैं तो वो नरुला ब्रदर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. कविता केबीसी के मंच पर सबसे ज्यादा धनराशि जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बन जाएगी.

नरुला ब्रदर्स के साथ अमिताभ बच्चन नरुला ब्रदर्स के साथ अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को उसका पहला करोड़पति मिलने वाला है. कोल्हापुर की 45 साल की हाउसवाइफ कविता चावला 1 करोड़ जीत गई हैं. जो प्रोमो सामने आया है उसमें कविता चावला 7.5 करोड़ के सवाल के लिए खेल रही हैं. अब कविता 7.5 करोड़ जीतती हैं या नहीं, ये शो ऑनएयर होने के बाद मालूम पडे़गा. लेकिन आपको एक फैक्ट जानकर हैरानी होगी. वो ये कि केबीसी में अभी तक नरुला ब्रदर्स के सिवा कोई भी कंटेस्टेंट 7 करोड़ नहीं जीत पाया है.

Advertisement

कविता चावला जीतेंगी 7.5 करोड़?
यकीन करना भले ही मुश्किल होगा, मगर ये सच है. करोड़पति तो कई कंटेस्टेंट बने हैं, मगर 1 करोड़ से ज्यादा की राशि नरुला ब्रदर्स के सिवा कोई और नहीं जीता. सीजन 14 में प्राइज मनी 7.5 करोड़ कर दी गई है. अगर कविता चावला 7.5 करोड़ जीतती हैं तो वो नरुला ब्रदर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. कविता केबीसी के मंच पर सबसे ज्यादा धनराशि जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बन जाएगी. सभी की नजरें केबीसी के अपकमिंग एपिसोड पर है. कैसे मुश्किल सवालों को पार कर कविता चावला 1 करोड़ जीतती हैं, ये देखना इंटरेस्टिंग होने वाला है. कविता चावला की इस जर्नी को देखें इससे पहले जानते हैं नरुला ब्रदर्स के बारे में.

7 करोड़ जीतने वाले नरुला ब्रदर्स, नहीं टूटा आज तक रिकॉर्ड
अचिन और सार्थक नरुला, दोनों भाई केबीसी सीजन 8 में नजर आए थे. अपने ज्ञान और सूझबूझ की मिसाल देते हुए नरुला ब्रदर्स ने 7 करोड़ की धनराशि जीती. दिल्ली के इन दोनों भाइयों ने शो में इतिहास रचा था. अभी तक केबीसी के मंच पर 7 करोड़ जीतने वाले वे इकलौते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचिन और सार्थक नरुला ने प्राइज मनी को अपनी मां के कैंसर ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किया था. कुछ राशि अपने बिजनेस को खड़ा करने में लगाई थी. दोनों भाई अपना बिजनेस रन करते हैं. 

Advertisement

अपनी इस ऐतिहासिक जीत को नरुला ब्रदर्स ने 10 सालों की मेहनत का नतीजा बताया था. अचिन ने कहा था-  मेरी सफलता की वजह है कि मैंने कभी गिवअप नहीं किया.  एक वक्त मैं इरिटेट हुआ, छोड़ना चाहता था. लेकिन मैंने कोशिश करनी नहीं छोड़ी. मेरे घरवालों के लिए ये बड़ी जीत थी. उन्होंने भी कभी सपने में नहीं सोचा था कि हम 7 करोड़ जीतेंगे. हमारा 25 लाख का बेंचमार्क  था.

क्या था  7 करोड़ का सवाल?
नरुला ब्रदर्स के बारे में इतना सब जान लिया तो 7 करोड़ के लिए पूछा गया सवाल भी जान लीजिए.  
सवाल- सूरत में उतरने वाले पहले ब्रिटिश व्यापारिक जहाज 'हेक्टर ’की कमान किसने संभाली?
जवाब- विलियम हॉकिन्स 

नरुला ब्रदर्स की ऐतिहासिक जीत तो आपने देख ली, अब कविता चावला की जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement