Advertisement

Kaun Banega Crorepati फिर से मिलेगा करोड़ों कमाने का मौका, अमिताभ बच्चन लेकर आ रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति

कौन बनेगा करोड़पति लोगों के पसंदीदा गेम शो में से एक है. हर साल इस शो का इंतजार लाखों लोग करते हैं और अपनी किस्मत को बदलने का मौका आजमाते हैं. पिछले साल भी कोरोना काल में केबीसी की शूट‍िंग पूरी सावधानी के साथ की गई थी.

अमिताभ बच्चन (कौन बनेगा करोड़पति 13) अमिताभ बच्चन (कौन बनेगा करोड़पति 13)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • केबीसी के 13वें सीजन के लिए 10 मई से रज‍िस्ट्रेशन
  • प‍िछले साल सितंबर में हुआ था केबीसी का 12वां सीजन
  • कोरोना काल में भी लोगों का हौसला बरकरार

कोरोना पैन्डेमिक के इस मुश्क‍िल समय में फिल्म और टीवी सीरीज ने लोगों के कठ‍िन हालात को थोड़ा आसान बनाया है. ऐसे में दर्शकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है. जल्द ही अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अपने नए सीजन के साथ लोगों के मनोरंजन को दुगना करने आ रहा है. शो के रज‍िस्ट्रेशन तारीख की अनाउंसमेंट कर दी गई है. 

Advertisement

सोनी चैनल ने इंस्टाग्राम पर वीड‍ियो शेयर कर केबीसी के 13वें सीजन की जानकारी दी है. लिखा- 'आ रहे हैं हैं फिर एक बार मिस्टर अमिताभ बच्चन लेकर केबीसी के सवाल. तो उठाइए फोन और हो जाइए तैयार क्योंकि 10 मई से शुरू हो रहे हैं #KBC13  के रज‍िस्ट्रेशंस'. पैन्डेमिक के इस घड़ी में भी लोगों की हौसलाफजाई करने केबीसी एक बार फिर शुरू होने वाला है. 

प‍िछले साल केबीसी में ये था बदलाव 

पिछले साल केबीसी 12, 28 सितंबर को ऑन एयर किया गया था. इसका टैगलाइन था- 'जो भी हो, हर सेटबैक का जवाब कमबैक से दो'. भोपाल की आरती जगताप शो की पहली कंटेस्टेंट थीं. गेम में पहली बार कोरोना के चलते कुछ दिलचस्प बदलावों को देखा गया, जिनमें ऑड‍ियंस पोल लाइफलाइन को वीड‍ियो-ए-फ्रेंड लाइफलाइन से रिप्लेस किया गया. नाज‍िया नजीम 1 करोड़ राश‍ि जीतने वाली केबीसी 12 की पहली कंटेस्टेंट थीं. इसका फाइनल एप‍िसोड 22 जनवरी को हुआ था. 

Advertisement

'रामायण' के रावण अरविंद त्रिवेदी के निधन की उड़ी अफवाह, लक्षमण ने बताया सच

कोरोना के बावजूद कम नहीं हुआ लोगों का हौसला  

कौन बनेगा करोड़पति लोगों के पसंदीदा गेम शो में से एक है. हर साल इस शो का इंतजार लाखों लोग करते हैं और अपनी किस्मत को बदलने का मौका आजमाते हैं. पिछले साल भी कोरोना काल में केबीसी की शूट‍िंग पूरी सावधानी के साथ की गई थी. शो में कोरोना नियमों का पालन करते हुए शो को जारी रखा गया. शो में आए कंटेस्टेंट्स की उत्सुकता उनके गेम में आने से ही पता चलती है. लोगों ने अपना हौसला बनाए रखा और केबीसी में आकर अपने साहस और बुद्ध‍िमता का पर‍िचय दिया.

इस बार भी कोरोना के बीच शो का 13वां सीजन शुरू होने वाला है. फिलहाल शो में इस बार क्या नए बदलाव होंगे या नहीं, इसकी अभी कोई खबर नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement