Advertisement

KBC 14: केरल की इस खास जगह पर हुई थी 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग, रामायण से है खास कनेक्शन

काफी इंतजार के बाद कौन बनेगा करोड़पति का नया अध्याय शुरु हो चुका है. आमिर खान बच्चन साहब के शो के पहले गेस्ट बने. इस दौरान आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग से जुड़ी वो चीज शेयर की, जो शायद ही किसी को पता होगा.

आमिर खान, अमिताभ बच्चन आमिर खान, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 14वें सीजन का शानदार आगाज हो चुका है. बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan), रिटारयर मेजर डीपी सिंह और कर्नल मिताली मधुमिता, अमिताभ बच्चन के शो के पहले मेहमान बने. शो की शुरुआत के साथ ही कई किस्से-कहानियां भी शेयर किये गये. केबीसी के मंच पर आमिर खान ने भी उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा’ से जुड़ा एक अनकहा सच शेयर किया. 

Advertisement

केरल की इस खूबसूरत जगह पर हुई शूटिंग 
बच्चन साहब के शो पर आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग से जुड़ी वो चीज शेयर की, जो शायद ही किसी को पता होगा. केबीसी पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट बताते हैं,  'लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग केरल की प्रसिद्ध जटायुपारा इमारत के पास हुई है. ये दुनिया की सबसे बड़ी इमारत में से एक है. 

जटायु इमारत कोल्लम जिले के चदयामंगलम में स्थित है. आमिर चाहते थे कि वो लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग ऐसी जगह करें, जिसके बारे में दुनिया को ना पता हो. वहीं जब लोग फिल्म में देखें, तो जानें कि हमारे हिंदुस्तान में कोई इतनी बड़ी और खूबसूरत संरचना भी है. टायु अर्थ सेंटर में जटायु की मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक है.   

Advertisement

कहते हैं कि इसे बनाने का मकसद सिर्फ चट्टान और प्रकृति की सुरक्षा करना है. रामायण के अनुसार, पक्षी जटायु इस चट्टान पर गिर गए थे. मतलब इस संरचना का रामायण से बड़ा कनेक्शन है. पौराणिक कथा के अनुसार,  पौराणिक पक्षी ने महिला की सुरक्षा के लिये अपनी प्राण की बली दे दी थी. इसलिये उसे सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है. 

वैसे केबीसी सोमवार से शुरू होता है, लेकिन आजादी के गर्व का महापर्व मनाने की वजह इस बार केबीसी का खास एपिसोड रविवार को प्रसारित किया गया. आपने केबीसी मिस तो नहीं किया ना?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement