Advertisement

Kaun Banega Crorepati में दिखाया गया संसद से जुड़े प्रश्न का गलत जवाब? प्रोड्यूसर ने दी सफाई

सवाल था- आमतौर पर भारत की संसद के प्रत्येक बैठक की शुरुआत इनमें से किससे होती है? इसका जवाब था- प्रश्नकाल. हालांकि एक दर्शक ने सवाल का स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट किया, 'आज के एपिसोड में गलत सवाल और जवाब दिखाया गया है. मैंने टीवी पर कई बार फॉलो किया है. लोक सभा का सेशन शून्यकाल में शुरू होता है और राज्य सभा का प्रश्नकाल में. कृपया इस सवाल की जांच करें.'

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • केबीसी में दिखाया गया गलत सवाल?
  • दर्शक ने उठाया मुद्दा
  • प्रोड्यूसर ने कहा कुछ गलत नहीं

केबीसी 13 के एक सवाल पर एक दर्शक ने गलत होने का इल्जाम लगाया है. ऐसे में शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु ने उन्हें जवाब दिया है. असल में सोमवार शाम के एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट दीप्ति तुपे से संसद से जुड़ा सवाल पूछा गया था. जो दर्शक के मुताबिक गलत था. 

शो में दिखाया गया गलत सवाल?

Advertisement

सवाल था- आमतौर पर भारत की संसद के प्रत्येक बैठक की शुरुआत इनमें से किससे होती है? इसका जवाब था- प्रश्नकाल. हालांकि एक दर्शक ने सवाल का स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट किया, 'आज के एपिसोड में गलत सवाल और जवाब दिखाया गया है. मैंने टीवी पर कई बार फॉलो किया है. लोक सभा का सेशन शून्यकाल में शुरू होता है और राज्य सभा का प्रश्नकाल में. कृपया इस सवाल की जांच करें.'

KBC 13: हॉट सीट पर बैठेंगे नीरज चोपड़ा-पी श्रीजेश, अमिताभ बच्चन बोले-हिंदुस्तान जिंदाबाद

प्रोड्यूसर ने दिया जवाब 

इसके जवाब में शो के प्रोड्यूसर ने लिखा, 'इसमें कोई गलती नहीं है. कृपया लोक सभा और राज्य सभा की हैंडबुक को आप खुद देख लीजिए. दोनों में ही अगर स्पीकर या चेयरपर्सन द्वारा कुछ और ना कहा गया हो तो सेशन की शुरुआत प्रश्नकाल से ही होती है और उसके बाद शून्यकाल होता है.'

Advertisement

यूजर ने सिद्धार्थ बसु को जवाब दिया कि उन्होंने दोबारा क्रॉस चेक किया है और उन्हें समझ आया है कि सवाल और जवाब सही में गलत ही थे. हालांकि इसके बाद सिद्धार्थ कुछ नहीं बोले. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति अपने 13वें सीजन में है. शो को दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला में अपनी पहली करोड़पति मिल चुकी हैं और यह तेजी और सफलता से आगे बढ़ रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement