Advertisement

कहां है KBC का पहला करोड़पति हर्षवर्धन? पत्नी हैं मराठी एक्ट्रेस

हर्षवर्धन जब शो पर आये थे. तब वो सिविल सर्विस की तैयारी में लगे हुए थे. पर शो से एक करोड़ रुपये जीतने के बाद हर्षवर्धन पॉपुलर जरूर हो गये, लेकिन सिविल सर्विस की तैयारी नहीं कर पाये. केबीसी जीतने के बाद हर्षवर्धन विदेश निकल गये और उन्होंने वहां से MBA की पढ़ाई की.

हर्षवर्धन, अमिताभ बच्चन हर्षवर्धन, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

KBC news: 22 साल से लगातार केबीसी (KBC) दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. 7 अगस्त से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इसका नया सीजन लेकर आने वाले हैं. केबीसी का नया अध्याय शुरू हो, इससे पहले शो की कुछ पुरानी यादें ताजा कर लेते हैं. क्या आपको केबीसी का पहला करोड़पति हर्षवर्धन याद है? अगर भूल गये हैं, तो कोई बात नहीं. हम बता देते हैं कि वो अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं. 

Advertisement

कहां हैं केबीसी का पहला करोड़पति?
टेलीविजन के पॉपुलर शो केबीसी का पहला सीजन 2000 में स्टार प्लस पर एयर हुआ था. उस वक्त शो की हाईएस्ट प्राइज मनी एक करोड़ रुपये थी. कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर कई कंटेस्टेंट्स आये और गये, लेकिन एक करोड़ की राशि कोई नहीं जीत पाया. इसके बाद हॉट सीट पर हर्षवर्धन नवाथे को बैठने का मौका मिला. फिर हर्षवर्धन ने एक करोड़ जीतकर इतिहास रच दिया. 

हर्षवर्धन जब शो पर आये थे. तब वो सिविल सर्विस की तैयारी में लगे हुए थे. पर शो से एक करोड़ रुपये जीतने के बाद हर्षवर्धन पॉपुलर जरूर हो गये, लेकिन सिविल सर्विस की तैयारी नहीं कर पाये. केबीसी जीतने के बाद हर्षवर्धन विदेश निकल गये और उन्होंने वहां से MBA की पढ़ाई की. फिलहाल अब वो NatWest Group के साथ काम कर रहे हैं. 

Advertisement

मराठी एक्ट्रेस है पत्नी 
विदेश से MBA करने वाले हर्षवर्धन अब महाराष्ट्र में फैमिली के साथ रहते हैं. केबीसी के पहले करोड़पति की वाइफ सारिका एक मराठी एक्ट्रेस हैं. जो बेहद खूबसूरत हैं. हर्षवर्धन और सारिका दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दोनों ही इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. हर्षवर्धन के एक छोटा सा बेटा भी है, जो फुटबॉल में बेहद दिलचस्पी रखता है और ट्रॉफी जीत चुका है. 

अब पहले करोड़पति के बारे में इतना सब बता दिया है, तो ये भी बता देते हैं कि हर्षवर्धन कौन से सवाल का जवाब देकर करोड़पति बने थे. सवाल था: इनमें से किसे भारतीय संविधान के तहत संसद की कार्रवाई में भाग लेने की अनुमति मिलती है? इसका सही जवाब है- अटॉर्नी जनरल. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement