Advertisement

कास्टिंग काउच पर 'ये रिश्ते हैं प्यार के' फेम एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं- डायरेक्टर ने किया प्रपोज और फिर...

'ये रिश्ते हैं प्यार के' सीरियल फेम कावेरी प्रियम ने कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा किया है. कावेरी मुंबई एक्ट्रेस बनने आई थीं, लेकिन इस शहर में उनके साथ जो हुआ, उसकी शायद ही उन्होंने कल्पना की होगी. एक वक्त पर कावेरी एकदम टूट गई थीं. लेकिन फिर वक्त के साथ वो मजबूत बनती चली गईं.

कावेरी प्रियम कावेरी प्रियम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अकसर ही एक्ट्रेसेज कास्टिंग काउच पर बात करती दिखती हैं. हाल ही में  'ये रिश्ते हैं प्यार के' एक्ट्रेस ने भी इस पर खुलकर बोला. हम बात कर रहे हैं 'ये रिश्ते हैं प्यार के' (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) की कुहू की. शो में कुहू का रोल कावेरी प्रियम अदा किया था. 'ये रिश्ते हैं प्यार के' से कावेरी को घर-घर पहचान मिली. पर हां उनका एक्टिंग सफर इतना आसान नहीं रहा जितना लगता है. इंडस्ट्री में स्ट्रगल करते हुए कावेरी को कास्टिंग काउच भी झेलना पड़ा, जिसका खुलासा उन्होंने अब किया है.

Advertisement

जब मुंबई में हुई कावेरी की एंट्री 
कावेरी प्रियम ने 'ये रिश्ते हैं प्यार के' शो के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस शो में निगेटिव किरदार से उन्होंने खुद की पहचान बनाई. वहीं अब वो 'जिद्दी दिल माने ना' में डॉ मोनामी के रोल में दिलों पर राज कर रही हैं. 'ईटाइम्स' को दिये इंटरव्यू में कावेरी ने अपने एक्टिंग करियर पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने डेब्यू से पहले बहुत कुछ झेला है. 

कावेरी बताती हैं कि वो मुंबई अपनी आंखों में एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आई थीं. शायद तब कावेरी को एहसास नहीं था कि वो क्या फेस करने वाली हैं. एक्ट्रेस बताती हैं कि मायानगरी में उन्हें रास्ता दिखाने वाला कोई नहीं था. उन्हें कोई बताने वाला नहीं था कि ऑडिशन्स कहां और कैसे देने होते हैं. कावेरी कहती हैं कि उन्हें उन एक्ट्रेसेज के बारे में बताया गया, जिन्होंने शॉर्टकट रास्ता अपनाकर बड़ा मुकाम हासिल किया. उस वक्त कावेरी ने इन सब बातों पर रिएक्ट नहीं किया, लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि वो अपनी मेहनत के दम पर आगे जायेंगी. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने फेस किया कास्टिंग काउच 
इंटरव्यू में अपने बीते दिनों को याद करते हुए कावेरी बताती हैं कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें एक ऐसा प्रपोजल दिया जिससे वो असहज हो गईं. कास्टिंग डायरेक्टर की बात सुनने के बाद कावेरी को एक बड़ा झटका लगा. वो अंदर से बुरी तरह टूट गई थीं. वो बताती हैं कि मैं जैसे ही ऑटो में बैठी, आंखों से आंसू बहने लगे. कावेरी का कहना है कि उन्होंने एक्ट्रेस बनने के लिये काफी मेहनत की थी. पर वो जितनी मेहनत कर रही थीं. उनके साथ उतना ही बुरा बर्ताव किया जा रहा था. मन में बहुत सारे सवाल चल रहे थे. 

इन सवालों के साथ कावेरी ने बहुत सी बातें सोचीं. पर फिर अपने आंसू पोछे और खुद से वादा किया कि वो एक्ट्रेस बनकर रहेंगी. वो भी अपने टैलेंट पर. यही नहीं, एक बार एक डायरेक्टर ने कावेरी से ब्रेक देने के बदले पैसों की मांग भी की थी. उन्हें कमजोर महसूस कराने की कोशिश भी हुई. इन सारी बातों से वो काफी हताश हो गई थीं.

फिर उन्होंने फैमिली को कॉल करके सारी बातें शेयर की. परिवार के समझाने पर कावेरी फिर से उठीं और ऐसे उठीं कि दोबारा उनसे कोई इस तरह की बात नहीं कर पाया. दो साल के संघर्ष के बाद कावेरी को 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में काम करने का मौका मिला और आज उन्हें हर कोई जानता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement