Advertisement

''बिग बॉस' में अपना वक्त याद कर आ जाती है उल्टी', Kavita Kaushik ने शो का हिस्सा बनने पर जताया दुख

कविता कौशिक ने शो को बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ज्वॉइन किया था. एजाज खान संग इनकी लड़ाई काफी चर्चित रही थी. एक बार बाहर निकलने के बाद कविता कौशिक ने दोबारा शो में एंट्री ली थी, लेकिन सीजन के मिड फिनाले में ही उन्होंने शो से बाहर निकलने का फैसला ले लिया था.

कविता कौशिक कविता कौशिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आई थीं. एक्ट्रेस का इस शो में बहुत ही खराब एक्स्पीरियंस रहा. कोई भी मेमोरी उनके साथ शो की ऐसी नहीं रही, जिसे वह चेरिश कर सकें. साल 2020 में कविता कौशिक 'बिग बॉस 14' में नजर आई थीं. आजतक कविता कौशिक इस शो का हिस्सा बनने को लेकर अपने मन में मलाल रखती हैं. उनका कहना है कि आखिर वह इस शो का हिस्सा क्यों ही बनीं, बहुत ही बुरी घड़ी थी, जिस पर में उन्होंने इस शो में जाने का फैसला लिया था. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने बयां किया दुख
कविता कौशिक ने शो को बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ज्वॉइन किया था. एजाज खान संग इनकी लड़ाई काफी चर्चित रही थी. एक बार बाहर निकलने के बाद कविता कौशिक ने दोबारा शो में एंट्री ली थी, लेकिन सीजन के मिड फिनाले में ही उन्होंने शो से बाहर निकलने का फैसला ले लिया था. रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला संग उनकी काफी ज्यादा बहस हो गई थी. 

बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में कविता कौशिक ने दुख जताया कि आखिर वह इस शो का हिस्सा क्यों ही बनीं. कविता कौशिक ने कहा कि 'बिग बॉस' में जाने का मुझे हमेशा मलाल रहेगा. मेरा वहां बहुत बेकार एक्स्पीरियंस था. मैं आज भी जब भी उसके बारे में याद करती हूं तो बहुत खराब महसूस करती हूं. मुझे सोचकर भी उल्टी आ जाती है. मुझे वह शो बिल्कुल भी पसंद नहीं है. 

Advertisement

शो के 14वें सीजन की विजेता रुबीना दिलैक रही थीं. कविता कौशिक ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में भी इस शो में अपने एक्स्पीरियंस के बारे में बताया था. कविता कौशिक का कहना था कि वह शो केवल दोगले लोगों के लिए बना है. वह पूरी तरह के दिल से सोचने वाली इंसान रही हैं. शो में वह हमेशा सच्ची रहीं. उस घर के अंदर लोगों को काफी केल्कुलेटिव होना पड़ता है. अलर्ट रहना पड़ता है और जो आप हो अंदर से वह तो बिल्कुल भी नहीं दिखाना होता. अगर आप दोगले नहीं बन पाते हैं तो फिर आपका सिर्फ गुस्सा वहां फूटता है और कुछ नहीं. कविता कौशिक ने हाल ही में अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement