Advertisement

कुछ इस अंदाज में कविता कौशिक ने मिलाया पति से...

कविता अपने पति से कितना प्‍यार करती हैं, इसका अंदाजा उनकी ताजा तस्‍वीर से लगता है. आप भी देखिए...

कविता कौशिक-रोनित बिस्‍वास कविता कौशिक-रोनित बिस्‍वास
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

कविता कौशिक आजकल पति रोनित बिस्‍वास के साथ घूमने में व्‍यस्‍त हैं. दोनों की कुछ दिन पहले ही शादी हुई है.

F.I.R सीरियल की ये एक्‍ट्रेस शादी के समय से ही चर्चा में है. अब कविता ने अपने पति को पहली बार सोशल मीडिया पर इंट्रूड्यूज किया है.

आप भी देखें

गौरतलब है कि कविता कौशिक ने रोनित बिस्‍वास से केदारनाथ में सात फेरे लिए. इस मौके पर केवल 15 लोग मौजूद थे.

Advertisement

कविता के पति रोनित बिस्वास एक ब्रांड डायरेक्टर है. बीते साल कविता का उनके एक्स बॉय-फ्रेंड नवाब से ब्रेकअप हुआ था. इस पांच साल के लंबे रिश्ते को दोनों शादी के बंधन में बांधना चाहते थे लेकिन कविता के परिवार वाले इसके सख्त खिलाफ थे जिस वजह से दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement