Advertisement

KBC: इस जीव की तस्वीर नहीं पहचान सका कंटेस्टेंट, 25 लाख के सवाल पर छोड़ा खेल

इस सवाल तक पहुंचते-पहुंचते उदय भानु की सभी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थीं. अमिताभ ने सवाल रखने के साथ ही कंटेस्टेंट को ये चेतावनी दी कि यदि वह पूरी तरह से श्योर हों तभी इस सवाल का जवाब दें.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट उदय भानु जी हॉट सीट पर बैठे. बहुत समझदारी के साथ सवालों के जवाब देते हुए उदय भानु ने पहले और दूसरे पड़ाव को पार कर लिया. इसके बाद भी वह काफी सूझबूझ के साथ सवालों के जवाब देते चले गए और 25 लाख रुपये के सवाल पर पहुंच गए.

हालांकि इस सवाल तक पहुंचते-पहुंचते उदय भानु की सभी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थीं. अमिताभ ने सवाल रखने के साथ ही कंटेस्टेंट को ये चेतावनी दी कि यदि वह पूरी तरह से श्योर हों तभी इस सवाल का जवाब दें, अथवा वह बड़ी मेहनत से जीती गई धनराशि हार जाएंगे और वापस 3 लाख 20 हजार के पड़ाव पर पहुंच जाएंगे.

Advertisement

उदय भानु ने ऐसा ही किया. काफी देर विचार करने के बाद उन्होंने 25 लाख के सवाल पर क्विट कर दिया और 12 लाख 50 हजार रुपये लेकर घर चले गए. तो चलिए जानते हैं कि क्या था वो सवाल जो 25 लाख रुपये के लिए पूछा गया, और क्या आपको इस सवाल का सही जवाब पता है?

सवाल-
इस जीव को पहचानिए, जिसे अक्टूबर 2003 में केरल के इडुक्की में खोजा गया था. 
A. पॉन्ड फ्रॉग, B.पर्पल फ्रॉग, C.नॉर्थन रेनफ्रॉग, D.मालाबार ग्लाइडिंग फ्रॉग

ऑप्शन बी यानि पर्पल फ्रॉग इस सवाल का सही जवाब था. हालांकि खेल को क्विट करने से पहले उदय भानु ने ऑप्शन सी को लॉक किया था और खेल को क्विट करने का उनका फैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ.

देखें: आजतक LIVE TV 

ये भी पढ़ें-

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement