Advertisement

जन्म के पहले ही अमिताभ बच्चन का नाम रख दिया गया था 'इंकलाब', बताया किस्सा

गेम के बीच में बातचीत के दौरान एक सवाल क्विट इंडिया मूवमेंट से जुड़ा हुआ आया. अब इसी दौरान अमिताभ ने खुद के नाम से जुड़ा हुआ एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शो केबीसी 12 में इनदिनों व्यस्त है. अमिताभ पूरे जोश और जुनून के साथ शो को आगे लेकर जा रहे हैं. बीते एपिसोड हॉट सीट पर बैठी थीं राजस्थान के जोधपुर से आईं कोमल. कोमल ने काफी शानदार तरीके से खेला और 12, 50,000 रुपयों की धनराशि जीती. गेम के बीच में बातचीत के दौरान एक सवाल क्विट इंडिया मूवमेंट से जुड़ा हुआ आया. अब इसी दौरान अमिताभ ने खुद के नाम से जुड़ा हुआ एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. 

Advertisement

अमिताभ ने बताया कि उनका जन्म अक्टूबर, 1942 में हुआ. ये वो दौर था जब भारत में क्विट इंडिया मूवमेंट जोरों पर था. बात अक्टूबर से कुछ समय पहले की है जब वे मां तेजी बच्चन के पेट में थे. वे 8 महीने के थे. इस दौरान जब तेजी बच्चन ने देखा की इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाता एक जुलूस निकल रहा है तो तेजी भी घर से बाहर निकल गईं और नारे लगाते हुए झुंड के साथ आगे बढ़ गईं. 

ऐसे पड़ा नाम इंकलाब

इधर अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन जब घर पर आए और तेजी को ना पाकर घबरा गए कि ऐसी हालत में वे कहां चली गईं. जब वापस आकर तेजी ने बताया कि वे झुंड के साथ आंदोलन का हिस्सा बनने गई थीं. उस समय हरिवंश राय बच्चन अपने किसी दोस्त के साथ थे. उनके दोस्त ने तुरंत हंसते हुए कहा कि तेजी जी के पेट में जो बच्चा है अगर लड़का हुआ तो उनका नाम इंकलाब रख देना चाहिए. हालांकि, अमिताभ ने बाद में बताया कि उनका नाम अमिताभ महान साहित्यकार और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन के दोस्त सुमित्रानंदन पंत ने रखा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement