Advertisement

KBC: पूर्वजों के गांव में बच्चों का स्कूल खोलने की सोच रहे हैं अमिताभ बच्चन

इससे पहले क‍ि अमिताभ कंटेस्टेंट अंकिता के सवाल के बारे में कुछ बताते, अंकिता के मौसा ने बिग बी को उत्तर प्रदेश के बाबू पट्टी स्थ‍ित उनके पूर्वजों के घर आने का न्योता दिया.

अमिताभ बच्चन (केबीसी) अमिताभ बच्चन (केबीसी)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

अमिताभ बच्चन फैंस के प्रति अपने शालीन व्यवहार के लिए मशहूर हैं. कौन बनेगा करोड़पति शो के सेट पर भी अमिताभ कंटेस्टेंट्स की भावनाओं के साथ हमेशा पर‍िस्थ‍िति के अनुसार पेश आकर दर्शकों का दिल जीतते रहते हैं. ऐसा ही एक और वाकया केबीसी के सेट पर हुआ जिसे देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

दरअसल, केबीसी के हॉटसीट पर बैठी अंकिता एक सवाल में अटक गई थी. उन्होंने वीड‍ियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन लिया और अपने मौसा को कॉल किया. अंकिता के मौसा ने फोन उठाया और अमिताभ से बात करने की खुशी जाहिर की. इससे पहले क‍ि अमिताभ अंकिता के सवाल के बारे में कुछ बताते, अंकिता के मौसा ने बिग बी को उत्तर प्रदेश के बाबू पट्टी स्थ‍ित उनके पूर्वजों के घर आने का न्योता दिया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

अमिताभ ने द‍िया ये जवाब 

इस न्योतेे पर अमिताभ ने भी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इत्तेफाक से कुछ दिन पहले वे अपने पर‍िवार से इसी बात को लेकर चर्चा कर रहे थे. अमिताभ ने बताया कि वे अपने पूर्वजों के घर जाकर वहां बच्चों के लिए स्कूल खोलने की सोच रहे हैं. महानायक के इस व्यवहार को देख लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं. 

हाल ही में अमिताभ ने ऐसा ही एक और उदारहण देते हुए केबीसी के 12 सालों के इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ दिया था. उन्होंने रुना साहा नाम की एक कंटेस्टेंट को बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले हॉटसीट पर आने का मौका दिया था. यह पहली बार था जब किसी कंटेस्टेंट को बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement