Advertisement

KBC: 50 लाख के सवाल पर कंटेस्टेंट ने किया क्विट, क्या आपको पता है जवाब 

अनुज ने बताया था कि वह एक इलेक्ट्रिशियन हैं और जो काम करते हैं उसके लिए एक दिन में उन्हें 776 रुपये मिलते हैं. अनुज ने ये भी बताया कि वो जैसे-तैसे अपना परिवार पाल रहे हैं. इसके अलावा अनुज ने अपनी मां की तकलीफ के बारे में भी बताया था.

अनुज कुमार महतो अनुज कुमार महतो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर कोलकाता के अनुज कुमार महतो पहुंचे थे. कौन बनेगा करोड़पति 12 के गुरुवार के एपिसोड में अनुज कुमार महतो रोलओवर कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए. अनुज ने शो के शुरुआत में ही अपनी जिंदगी की तकलीफ के बारे में खुलासे किए थे, जिनकी वजह से बिग बी की आंखें भी नम हो गई थीं. 

Advertisement

अनुज ने बताया था कि वह एक इलेक्ट्रिशियन हैं और जो काम करते हैं उसके लिए एक दिन में उन्हें 776 रुपये मिलते हैं. अनुज ने ये भी बताया कि वो जैसे-तैसे अपना परिवार पाल रहे हैं. इसके अलावा अनुज ने अपनी मां की तकलीफ के बारे में भी बताया था. शो पर अनुज ने अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन किया और 25 लाख रुपये जीते. 50 लाख रुपये के सवाल पर अनुज ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया.  

आइए बताएं क्या था उनसे पूछा गया आखिरी सवाल: 

पृथ्वी पर सबसे पुराना ज्ञात खनिज कौन-सा है?
A-    पाइराइट
B-    क्वॉट्र्ज
C-    वैनेडियम
D-    जिरकॉन

इस सवाल का सही जवाब जिरकॉन था. हालांकि, अनुज कुमार ने खेल को क्विट करने के बाद क्वॉट्र्ज पर ताला लगवाया था, लेकिन वह गलत जवाब था. अनुज कुमार महतो ने शो से 25 लाख रुपये जीते. इसके लिए अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ की और उनके जीतने पर खुशी जताई. इसी के साथ शो से उन्हें कैडबरी डेयरीमिल्क की तरफ से गिफ्ट हैम्पर भी दिया गया. इस गिफ्ट हैंपर को अनुज ने अपने दोस्त पिंटू कुमार को समर्पित किया, जिन्होंने इलेक्ट्रीशियन का कोर्स करने में उनकी मदद की थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement