Advertisement

KBC 13: बच्चों संग बच्चे बने अमिताभ, फिर नन्ही कटेस्टेंट से पड़ी जोरदार डांट

कौन बनेगा करोड़पति 13 कंटेस्टेंट के रंग में कैसे रंगना है, यह हुनर अमिताभ बच्चन को बखूबी आता है. पिछले दिनों चाइल्ड स्पेशल हफ्ते में बिग बी बच्चे संग बच्चा बनते नजर आए. 

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • बिग बी के सवालों का इस बच्ची ने दिया मजेदार जवाब
  • चाइल्ड स्पेशल शो में खूब चली मस्ती

बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के बिना कौन बनेगा करोड़पति की कल्पना नहीं की जा सकती है. कई कंटेस्टेंट गेम खेलने से ज्यादा बिग बी की झलक पाने के लिए भी इसमें हिस्सा लेते रहे हैं. बात चाहे सेलिब्रिटी गेस्ट्स की हो या छोटे कस्बे व शहरों से आए कंटेस्टेंट्स की, बिग बी हर किसी के रंग में रंग जाते हैं.

Advertisement

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के फेवरेट अमिताभ बच्चन को केबीसी के सेट पर मस्ती करते देखना वाकई फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. केबीसी के चिल्ड्रेस स्पेशल हफ्ते में बिग बी को हर तरह के स्कूल स्टूडेंट्स संग इंटरैक्ट करने का मौका मिलता है. हिमाचली बच्चे के एंटरटेनिंग ऐपिसोड के बाद इस बार अमिताभ एक बच्ची संग अपनी फिल्म भूतनाथ का एक सीन इनएक्ट करते नजर आए. 

जब टीवी की गोपी बहू संग ट्यूशन टीचर ने की गंदी हरकत, बताते हुए रो पड़ी देवोलीना

 

इस वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने कैप्शन में लिखा है, अपनी टीचर की मिमिक्री करने के बाद #KBC13 के मंच पर हमारी नन्ही कंटेस्टेंट ने की अमिताभ बच्चन संग एक्टिंग ! देखिए ये पले आज के #KaunBanegaCrorepati के स्टूडेंट वीक स्पेशल ऐपिसोड में. 

Advertisement

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या की वॉकिंग स्टाइल से ट्रोल्स को परेशानी, किया ये सवाल

बच्ची ने कहा वो बिल्ली बन चुकी है 

सोनी चैनल ने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर इस चाइल्ड स्पेशल शो का प्रोमो शेयर किया है, जहां अमिताभ संग एक बच्ची हॉट सीट पर बैठी नजर आ रही है. इस बच्ची ने किट्टी हेयरबैंड पहना है. जब बिग बी उस बच्ची से उस हेयरबैंड के बारे में पूछते हैं, तो जवाब में बच्ची कहती है कि वो बिल्ली बन चुकी है. इस पर अमिताभ कहते हैं, पर आप तो इंसान हैं, कैट क्यों बनी हैं? बच्ची ने जवाब दिया क्योंकि उसे बिल्लियां पसंद है. 

खूब सारी एक्टिंग का चला सिलसिला 
यह बच्ची अपनी क्लास टीचर की मिमिक्री करती नजर आईं. जहां वे बच्चों को होमवर्क नहीं करने पर डांटने की एक्टिंग करती हैं, ऐसे में स्टूडेंट बने अमिताभ उनसे सॉरी मिस कहते नजर आते हैं. प्रोमो के अंत में बिग बी अपनी फिल्म भूतनाथ का ही एक सीन उस बच्ची संग इनएक्ट करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement