Advertisement

KBC: कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन को कराया 4 घंटे इंतजार, बिग बी ने मारा ताना- 'आज आप बिल्कुल टाइम पर आए'

वीड‍ियो में देखा जा सकता है अमिताभ कप‍िल की देर से आने की आदत का मजाक उड़ाते हैं. अमिताभ कहते हैं- आज आप बिल्कुल टाइम पर आए हैं. आपको हमसे 12 बजे मिलना था और आप ठीक साढ़े 4 बजे आए हैं.

कप‍िल शर्मा-अमिताभ बच्चन कप‍िल शर्मा-अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • केबीसी के मंच पर कप‍िल और सोनू सूद
  • अमिताभ संग खूब होगी कप‍िल की मस्ती
  • सोनू सूद भी देंगे कप‍िल का साथ

कौन बनेगा करोड़पति 13 का यह शानदार शुक्रवार यादगार होने वाला है. शो में इस बार कप‍िल शर्मा और सोनू सूद जैसे जो दिग्गज पधार रहे हैं. शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी. केबीसी के मंच पर इस बार अमिताभ बच्चन, कप‍िल और सोनू के साथ जोक्स की पोटली खोलने वाले हैं. इसका उदाहरण प्रोमो में पहले ही आ गया है. 

Advertisement

कप‍िल की लेट-लतीफी पर अमिताभ ने कहा ये 

वीड‍ियो में देखा जा सकता है अमिताभ कप‍िल की देर से आने की आदत पर सारकास्ट‍िक तरीके से मजाक उड़ाते हैं. अमिताभ कहते हैं- आज आप बिल्कुल टाइम पर आए हैं. आपको हमसे 12 बजे मिलना था और आप ठीक साढ़े 4 बजे आए हैं. आगे कप‍िल केबीसी में अपनी कप‍िलगिरी दिखाते हैं जिसमें सोनू सूद उनका साथ देते हैं. 

चंडीगढ़ में आयुष्मान कर रहे थे रोमांटिक शूट, बीच में आ गई पुलिस! जानें क्या हुआ..

जब सोनू ने पूछा नाम, कप‍िल ने दिखाई कप‍िलगिरी 

सोनू कप‍िल से पूछते हैं- तुम्हारा नाम क्या है बसंती. इसपर कप‍िल शत्रुघ्न सिन्हा के अंदाज में कहते हैं- बसंती होगी तुम्हारी भौजी. इस प्रोमो में शानदार शुक्रवार के कई मजेदार पलों को दिखाया गया है.

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: वेडिंग डेट पर नहीं चली Vicky Kaushal की मर्जी, Katrina Kaif के फैसले के आगे झुके! 

Advertisement

एक और मस्ती भरे मोमेंट में कप‍िल ने कहा- जब आप फोन पर किसी को कहते थे- मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं, तो सामने वाला घबरा जाता था. एक बार मैंने भी आपको कॉपी करते हुए कहा- नमस्कार मैं कप‍िल शर्मा बोल रहा हूं. इसपर जवाब आया- तू कम बोला कर यार, बहुत बोलता है. 

अभी प्रोमो में तीनों की इतनी मस्ती दिखी है, तो सोच‍िए एप‍िसोड कितना धमाकेदार होगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement