Advertisement

KBC 13: 6 लाख 40 हजार के सवाल का गलत जवाब देकर शो से बाहर हुईं किन्नरी जोशी

वह घर केवल तीन लाख 20 हजार की धनराशि लेकर गईं. मालूम हो कि किन्नरी जोशी को जितना खाना पकाना पसंद है, उतना ही उन्हें खाना पसंद है. जीती हुई धनराशि से वह गुजरात में रेस्त्रां खोलना चाहती हैं. वह बंगाली खाना भी वहां परोसेंगी.

केबीसी 13 केबीसी 13
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST
  • किन्नरी जोशी जीतकर गईं 3 लाख 20 हजार
  • आने वाला है शानदार शुक्रवार
  • अमिताभ बच्चन संग गेम खेलने आए नए कंटेस्टेंट

टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में बुधवार के एपिसोड में रोल-ओवर कंटेस्टेंट किन्नरी जोशी हॉटसीट पर मौजूद रहीं. होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ इन्होंने खेल की शुरुआत की. इनका जन्म कोलकाता में हुआ है. यह अहमदाबाद के एक म्यूजियम में असिस्टेंट क्यूरेटर के रूप में कार्यरत हैं. इन्हें कुकिंग का बहुत शौक है. इनका सपना है कि यह दुनिया में मौजूद हर म्यूजिम देखें. खासकर द लूव्र और द ब्रिटिश म्यूजियम. बता दें कि किन्नरी जोशी अपने घर तीन लाख 20 हजार रुपये लेकर गईं. हालांकि, उन्होंने छह लाख 40 हजार का प्रश्न खेला, लेकिन उसका जवाब गलत था. 

Advertisement

यह था प्रश्न
यरवदा और बागेश्वरी इनमें से किसके दो प्रकार हैं?
- चरखा
- ऊन
- ब्लॉक प्रिंट
- कढ़ाई

इस सवाल का सही जवाब चरखा था, लेकिन किन्नरी जोशी ने ऊन पर लॉक किया था, जो कि गलत रहा. ऐसे में वह घर केवल तीन लाख 20 हजार की धनराशि लेकर गईं. मालूम हो कि किन्नरी जोशी को जितना खाना पकाना पसंद है, उतना ही उन्हें खाना पसंद है. जीती हुई धनराशि से वह गुजरात में रेस्त्रां खोलना चाहती हैं. वह बंगाली खाना भी वहां परोसेंगी. 

KBC 13: मायावती से जुड़े 6,40,000 के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं कंटेस्टेंट

केबीसी में आने वाले शानदार शुक्रवार में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. वह इस दौरान फराह खान के साथ शो का हिस्सा बनेंगी. शो का एक प्रोमो भी हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें दीपिका पादुकोण हसबैंड रणवीर सिंह की शिकायत महानायक अमिताभ बच्चन से करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement