
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कई दीवाने हैं. अमिताभ के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' पर सालों से लोग एक्टर के लिए अपने प्यार का इजहार करते आ रहे हैं. अब इस लिस्ट में कृति सेनन का नाम भी जुड़ गया है. कृति सेनन, राजकुमार राव के साथ 'केबीसी 13' में अपनी फिल्म 'हम दो हमारे दो' के प्रमोशन के लिए आने वाली हैं.
कृति ने किया प्यार का इजहार
फिल्म के प्रमोशन के दौरान कृति सेनन ने मौके का फायदा उठाते हुए अमिताभ बच्चन से प्यार का इजहार कर दिया है. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कृति सेनन, अमिताभ बच्चन से पूछती हैं कि क्या कभी किसी ने अपने प्यार का इजहार उनसे किया है. इसपर राजकुमार कहते हैं, ऐसा तो बहुत बार हुआ है.
OMG 2 First Look: शिव के रूप में दिखे अक्षय कुमार, उज्जैन के महाकाल मंदिर में कर रहे शूटिंग
फिर कृति सेनन पूछती हैं- 'सर क्या आपके सामने कभी किसी ने घुटनों के बल बैठकर अपने प्यार का इजहार किया है?' इसके बाद कृति खुद एक घुटने के बल बैठकर अपना हाथ अमिताभ के हाथ की तरफ बढ़ा देती हैं. इसपर अमिताभ चकित हो जाते हैं और उनका हाथ थाम लेते हैं. फिर दोनों रोमांटिक गाने पर डांस करते हैं.
एक्टिंग का दम दिखाएंगे राजकुमार
इस प्रोमो वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. 'केबीसी 13' के इस एपिसोड में राजकुमार राव भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाते नजर आने वाले हैं. राजकुमार, बिग बी के सामने उन्हीं की फिल्म 'दीवार' (1975) के फेमस डायलॉग को बोलते नजर आएंगे. शो के एक प्रोमो में राजकुमार, इस फिल्म से एक्टर शशि कपूर के फेमस डायलॉग को दोहराते हैं, जिसके जवाब में अमिताभ बच्चन अपने डायलॉग में ट्विस्ट देते हैं. वह 'मेरे पास मां है' की जगह कहते हैं- 'मेरे पास कृति सेनन है.'