Advertisement

KBC 13: 80 हजार के सवाल पर मन्जू सेठ ने क्विट किया शो, यह था प्रश्न

टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की सबसे तेज जवाब देने वाली कंटेस्टेंट मन्जू सेठी से हुई. इन्होंने हॉटसीट पर पहुंचकर अमिताभ बच्चन संग खेल खेला. हालांकि, यह घर केवल 40 हजार रुपये जीतकर गईं. बता दें कि मन्जू सेठी ने 80 हजार रुपये के सवाल तक अपनी सारी लाइफलाइन इस्तेमाल कर ली थीं.

केबीसी 13 केबीसी 13
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST
  • मन्जू सेठ लेकर गईं 40 हजार
  • 80 हजार के सवाल पर छोड़ा खेल
  • 'शानदार शुक्रवार' में आएंगे नीरज चोपड़ा

टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की सबसे तेज जवाब देने वाली कंटेस्टेंट मन्जू सेठी से हुई. इन्होंने हॉटसीट पर पहुंचकर अमिताभ बच्चन संग खेल खेला. हालांकि, यह घर केवल 40 हजार रुपये जीतकर गईं. बता दें कि मन्जू सेठी ने 80 हजार रुपये के सवाल तक अपनी सारी लाइफलाइन इस्तेमाल कर ली थीं. आखिर में उन्होंने 50-50 लाइफलाइन ली, लेकिन वह सवाल के जवाब को लेकर श्योर नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. 

Advertisement

यह था प्रश्न
यह किस 'अननोन' इंडियन की आत्मकथा है?
- खुशवंत सिंह
- राजा राव
- नीरद सी चौधरी
- आर के नारायण

इस सवाल का सही जवाब नीरद सी चौधरी था. हालांकि, 50-50 लाइफलाइन लेने के बाद और खेल क्विट करने के बाद मन्जू सेठ ने नीरद सी चौधरी पर लॉक किया था, जोकि सही जवाब था. अगर वह खेल लेतीं तो घर 80 हजार रुपये लेकर जातीं. मालूम हो कि मन्जू सेठ, दिल्ली में रहती हैं. वह पेशे से डिप्लोमैट हैं. भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. 

KBC 13: हॉट सीट पर बैठेंगे नीरज चोपड़ा-पी श्रीजेश, अमिताभ बच्चन बोले-हिंदुस्तान जिंदाबाद

हर हफ्ते दिग्गज हस्तियां शो में शिरकत करती हैं. वहीं अब शो के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में ओलंपिक में भारत की शान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा और पी श्रीजेश शो में नजर आएंगे और अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे. बता दें कि नीरज चोपड़ा और श्रीजेश अमिताभ बच्चन के साथ अपने जीवन से जुड़े कई किस्से साझ करेंगे. ओलंपिक में भारत की शान बढ़ाने वाली दो दिग्गज हस्तियों को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे देखना फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement