Advertisement

KBC 13: एक करोड़ के सवाल पर सविता ने किया गेम क्विट, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?

टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की बुधवार को शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट जोधपुर की सविता भाटी के साथ हुई. मंगलवार को इन्होंने 12 लाख 50 हजार का सही जवाब देकर यह धनराशि जीत ली थी. 29 सितंबर को उन्होंने 50 लाख रुपये जीते. एक करोड़ के सवाल पर सविता ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. बता दें कि जीती हुई धनराशि से सविता घर पर लिए लोन को उतारेंगी. साथ ही बाकी बचे पैसों को वह बेटी की पढ़ाई में लगाएंगी.

केबीसी 13 केबीसी 13
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • सविता ने दिया था एक करोड़ का सही जवाब
  • 50 लाख जीतकर लेकर गईं
  • क्विट किया शो

टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की बुधवार को शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट जोधपुर की सविता भाटी के साथ हुई. मंगलवार को इन्होंने 12 लाख 50 हजार का सही जवाब देकर यह धनराशि जीत ली थी. 29 सितंबर को उन्होंने 50 लाख रुपये जीते. एक करोड़ के सवाल पर सविता ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. बता दें कि जीती हुई धनराशि से सविता घर पर लिए लोन को उतारेंगी. साथ ही बाकी बचे पैसों को वह बेटी की पढ़ाई में लगाएंगी. 

Advertisement

यह था प्रश्न
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की में 1915-16 में किस लड़ाई में भारतीय सेना के करीब 16,000 से अधिक सैनिकों ने मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर बहादुरी से युद्ध किया था?
- गैलिसिया
- अकारा
- तब्सोर
- गलीपोली

इस सवाल का सही जवाब गलीपोली था. सविता पेशे से रेलवे अस्पताल में नर्स कार्यरत हैं. शो के दौरान अमिताभ, सव‍िता से कहते हैं- लोगों को आप इंजेक्शन लगाती रहती हैं, खुद इंजेक्शन लेने की बारी आती है तो आप भाग जाती हैं. इसपर सव‍िता भी हंसकर कहती हैं- सर इंजेक्शन लगाने में डर नहीं लगता पर लगवाने में लगता है. यह सुन अमिताभ भी हंस पड़ते हैं. 

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट्स से डेट पर चलने के लिए पूछा, ब्लश करते हुए कहा 'YES'

सव‍िता से पहले प्रांशु नाम के एक कंटेस्टेंट ने एक करोड़ के सवाल तक का सफर तय किया था, लेक‍िन अपने इस 15वें सवाल का प्रांशु जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने शो क्व‍िट कर दिया था. वह 50 लाख रुपये की धनराश‍ि जीतकर वापस गए थे. उनके अलावा अब तक शो में एक करोड़ की राश‍ि केवल हिमानी बुंदेला ने जीती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement