
अमिताभ बच्चन का टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो में अमिताभ बच्चन अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं. साथ ही कंटेस्टेंट्स के अंदाज और रोचक किस्से भी फैंस को भाते हैं. शो में कंटेस्टेंट्स के अलावा अलग-अलग फील्ड के सेलेब्स भी नजर आते हैं. अब शो का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें महान क्रिकेटर सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग नजर आ रहे हैं. दोनों को केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन संग हंसी-मजाक करते देखा जा सकता है.
सहवाग ने गाया गाना
नए प्रोमो में अमिताभ बच्चन पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से गाना गाने को कहते हैं और पूछते हैं कि क्या वे मैदान में बैटिंग करते वक्त भी गाना गाते थे. इसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग सिर हिलाते हैं और किशोर कुमार का गाना 'चला जाता हूं किसी कि धुन में' गाते नजर आ रहे हैं. साथ ही वे शॉट मारने वाला जेस्चर भी एक्ट करते दिख रहे हैं. हद तो तब हो गई जब अमिताभ और वीरेंद्र सहवाग ने मिलकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के मजे ले लिए.
गांगुली संग मजाक करते नजर आए सहवाग
दरअसल सौरव और पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल के बीच के विवाद से तो सभी वाकिफ हैं. जब अमिताभ ने पूछा कि अगर ग्रेग चैपल पर कोई गाना डेडिकेट करना हो तो कौन सा होगा. इसपर सहवाग ने बगल में बैठे गांगुली की ओर इशारा किया और गाना चूज करते हुए कहा- अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाब-ए-आली. सहवाग के इस रिएक्शन से गांगुली और बिग बी समेत सभी जोर-जोर से हंसने लगे.
कैमरे मे कैद मौनी रॉय का Oops मोमेंट, यूजर्स बोले- ऐसे कपड़े क्यों पहनती हो?
बिग बी के सामने सुनाया उनकी फिल्म का गाना
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने पूछा की अगर भारतीय टीम पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से मैच जीतती है तो आप टीम इंडिया के लिए कौन सी दो लाइन डेडिकेट करेंगे. इसपर सहवाग ने बिग बी की फिल्म शहंशाह का पॉपुलर डायलॉग मारते हुए कहा कि- रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह. हम तो बाप हैं ही उनके.
केबीसी 13 में हुए बदलाव
केबीसी की बात करें तो इस बार शो फिर से कुछ बदलाव के साथ नजर आ रहा है. साथ ही पिछले बार स्टूडियो से नदारद दिखी जनता इस बार फिर से वापसी कर चुकी है. हालांकि कोरोना को देखते हुए इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है. साथ ही इस बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. अब कंटेस्टेंट्स से एक की बजाय तीन सवाल पूछे जाते हैं. इसमें संयुक्त रूप से तीनों सवाल के सही जवाब जो शख्स देगा वही हॉट सीट पर बैठने का हकदार होगा.