Advertisement

KBC 13: जब अमिताभ बच्चन ने कपिल शर्मा से मांगी माफी, जानें ऐसा क्या हुआ?

कॉमेडियन के साथ एक्टर सोनू सूद भी नजर आए. दोनों ही सवाल-जवाब के बीच फंसे नजर आए. केवल इतना ही नहीं कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन संग मजाकिया पंच मारते भी दिखाई द‍िए.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • अमिताभ ने मांगी कपिल से माफी
  • सेट पर देरी से पहुंचे थे एक्टर

कॉमेडियन कपिल शर्मा इस बार टीवी के पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के शानदार शुक्रवार में मेहमान बनकर आए. इस बार का एपिसोड हंसी-मजाक से भरा था. कॉमेडियन के साथ एक्टर सोनू सूद भी नजर आए. दोनों ही सवाल-जवाब के बीच फंसे नजर आए. केवल इतना ही नहीं कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन संग मजाकिया पंच मारते भी दिखाई दिए. 

प्रोमो हो रहा वायरल

Advertisement

शो से पहले वायरल प्रोमो में अमिताभ बच्चन, कपिल शर्मा से मजाक करते दिखे थे. अमिताभ बच्चन, कपिल का शुक्रिया अदा करते हैं कि वह समय से सेट पर पहुंचे (मजाक में). जबकि कपिल शर्मा को 12 बजे का समय दिया होता है और वह दोपहर के साढ़े चार बजे सेट पर पहुंचते हैं. 

ऐसे में बिग बी के बारे में एक किस्सा याद करते हुए कपिल शर्मा कहते हैं कि एक बार बिग बी उनके शो पर आने वाले थे. उस दिन कपिल सबसे पहले 6 बजे सेट पर पहुंच गए थे. जबकि अमिताभ बच्चन 9 बजे के आस-पास पहुंचे और कहा कि दो मिनट देरी से पहुंचने के लिए माफी चाहूंगा. प्रोमो में कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन से यह भी कहते हैं कि 'जब-जब वह बुलाते हैं, मार्केट में उनकी वैल्यू बढ़ जाती है.'  

Advertisement

घर चलाने में गुजारा जीवन, एक हाउसवाइफ ने करोड़पति बनकर कायम की मिसाल

इसके अलावा सोनू सूद कहते हैं कि एक बार जब कपिल के शो पर गये थे, तब उन्होंने कपिल से कहा था कि 'फिटनेस पर ध्यान दो.' जिस पर कपिल ने कुछ खास रिएक्शन नहीं दिया और आखिरकार सोनू सूद ने बिना हार माने अपनी ट्रेनर को कपिल के पीछे लगा दिया. इसके अलावा सोनू सूद अपना शायराना अंदाज भी अमिताभ बच्चन को दिखाते नजर आएंगे. कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन की जगह गेम को होस्ट करते दिखाई देंगे. वह बताते नजर आएंगे कि आखिर अमिताभ बच्चन के अलावा कोई और शो को होस्ट क्यों नहीं कर सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement