Advertisement

KBC 14: अमिताभ बच्चन ने किया 50 लाख का सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

केबीसी में 50 लाख के पड़ाव पर भारत के प्रमुख चुनाव अधिकारी सुकुमार सेन के बारे में सवाल पूछा गया था. सुकुमार के नेतृत्व में सुडान का पहला चुनान हुआ था. 1957 में सुडान के चुनाव आयोग का गठन भारत से प्रेरणा लेकर हुआ था.  

केबीसी में पूछा गया 50 लाख का सवाल केबीसी में पूछा गया 50 लाख का सवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

केबीसी 14 क्विज शो का बेहतरीन आगाज हो चुका है. शो में अमिताभ बच्चन के पूछे गए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवालों का सही जवाब देकर दुलीचंद अग्रवाल हॉट सीट पर पहुंचे. दुलीचंद ने सीट पर बैठने से पहले अमिताभ बच्चन और हॉटसीट की परिक्रमा की. उन्होंने बताया कि उन्होंने 21 सालों तक शो में आने के लिए उन्होंने तपस्या की है. इसके बाद दुलीचंद ने बिग बी को अपने नाम के पीछे की कहानी भी सुनाई. 

Advertisement

इस सवाल का जवाब जानते हैं आप?

कंटेस्टेंट दुलीचंद ने काफी अच्छे से गेम को खेला. 25 लाख तक सभी सवालों के जवाब कॉन्फिडेंस के साथ दिए. दुलीचंद 50 लाख के सवाल पर जवाब जानते हुए भी अटक गए. अमिताभ बच्चन ने 50 लाख के पड़ाव पर ये सवाल किया था. 

सवाल- 1953 में, भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में किस देश का संसदीय चुनाव हुआ था?
ऑप्शन थे- नेपाल, अफगानिस्तान, सूडान, साउथ अफ्रीका.

50 लाख का सवाल

क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं. अपने दिमाग पर जोर जरूर डालिएगा. देखिए तो सही आप इस सवाल का जवाब देकर 50 लाख जीतने के हकदार रहते कि नहीं. 

चलिए अब हम आपको बता देते हैं कि इस सवाल का सही जवाब सूडान था. हालांकि दुलीचंद अग्रवाल इसका जवाब जानते थे. लेकिन डाउट के चलते उन्होंने 50:50 लाइफलाइन का इस्तेमाल कर इसका सही जवाब दिया. सवाल 50 लाख का था तो डाउट रहना भी लाजिमी था.

Advertisement

लाइफलाइन लेते ही दुलीचंद एकदम श्योर हो गए कि यही सही जवाब है. अमिताभ बच्चन के बताते ही वो कहते हैं कि अरे मेरी लाइफलाइन बेकार हो गई, सर. मैंने इसे पढ़ा हुआ था, लेकिन ये दिमाग में था कि उन्होंने किसी और देश का भी कराया है, इसलिए मैं कन्फ्यूज हो गया था. 

भारत के प्रमुख चुनाव अधिकारी सुकुमार सेन थे. उनके नेतृत्व में सुडान का पहला चुनान हुआ था. 1957 में सुडान के चुनाव आयोग का गठन भारत से प्रेरणा लेकर हुआ था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement