Advertisement

KBC 14: अमिताभ के पूछे 50 लाख के इस सवाल पर फंस गई थीं श्रुति डागा, आप जानते हैं जवाब?

केबीसी क्विज शो में 50 लाख के सवाल पर श्रुति डागा अटक गई थी. इस सवाल का जवाब देने के लिए उन्होंने लाइफलाइन तक ली, लेकिन सही जवाब नहीं मिल पाया. इसके बाद श्रुति ने बड़ा रिस्क लिया, लेकिन क्या वो ये पड़ाव पार कर पाईं, जानें.

अमिताभ बच्चन, श्रुति डागा अमिताभ बच्चन, श्रुति डागा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:28 AM IST

KBC Updates: जनरल नॉलेज पर आधारित सवालों का जवाब देकर ईनामी राशी जीतने का सिलसिला शुरू हो चुका है. जी हां, मतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति का चौथा एपिसोड भी एयर हो चुका है और इस बार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर विराजमान थीं बंगाल की श्रुति डागा. श्रुति डागा वैसे तो तमिलनाडु से बिलॉन्ग करती हैं, लेकिन शादी के बाद बंगाल में सेटल हैं और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. श्रुति ने कई सवालों का बड़े ही सरल तरीके से जवाब दिया. लेकिन एक सवाल पर आकर वे अटक गई. 

Advertisement

इस सवाल पर अटकीं श्रुति
श्रुति का ज्ञान उनके जवाब से ही पता चलता है. वो पूरी तैयारी के साथ केबीसी पर आई हैं. लेकिन एक सवाल पर आकर वो अटक गईं. उस पल सभी को लगा कि वो अब क्विट कर लेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने बड़ा रिस्क लेते हुए उस सवाल का जवाब दिया. वो सवाल 50 लाख का था. ये बड़ा रिस्क था जो श्रुति ने लिया और जवाब भी दिया. हर पल सभी को ये लगता जा रहा था कि श्रुति अब गेम से बाहर हो जाएंगी. लेकिन यहां भी सबको गलत साबित करते हुए श्रुति ने बाजी मार ली. 
यहां देखें वो सवाल क्या था...

50 लाख का सवाल

सवाल: किस संस्थान ने भारत की राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी को विकसित किया है और उसका प्रबंधन करता है? 
ऑप्शन: (a) भारतीय विज्ञान संस्थान (b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (c) जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (d) एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय 

Advertisement

इस सवाल का सही जवाब है (b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर 

श्रुति के पास एक ही लाइफलाइन बची थी 'वीडियो कॉल अ फ्रेंड'. श्रुति ने इस लाइफलाइन का इस्तेमाल किया, लेकिन दोस्त भी श्रुति की कोई मदद नहीं कर पाया. जिसके बाद अमिताभ ने उन्हें क्विट करने का ऑप्शन भी बताया. बावजूद इसके श्रुति ने बड़ा रिस्क लेते हुए जवाब दिया और 50 लाख जीत लिए. 

जवाब देने से पहले श्रुति ने बड़े प्यार से परिवार की तरफ मुड़कर उन्हें देखकर उनको डिस्क्लेमर दिया कि गलत भी हुआ तो कोई बात नहीं. क्योंकि श्रुति श्योर नहीं थीं, और ये रिस्क लेना चाहती थी. परिवार की उम्मीदें उनसे जुड़ी थी, और वो किसी को निराश भी नहीं करना चाहती थी, इसलिए ऐसा कहा. उनकी इस बात को जिसने भी वहां सुना वो मुस्कुरा कर रह गया. श्रुति की हिम्मत और नेकदिली पर सबको गर्व हुआ. जवाब सही होने के बाद परिवार ने भी खड़े होकर श्रुति के लिए तालियां बजाईं. श्रुति अब गुरुवार के एपिसोड में अपनी आगे की पारी खेलती दिखाई देंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement