Advertisement

KBC 14: 3 लाख 20 हजार के इस आसान से सवाल पर हारे समित शर्मा, क्या आपको पता है जवाब?

चौथे एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने समित से सवालों की शुरुआत 40 हजार के पड़ाव से की. जहां 80 हजार के सवाल पर ही समित को ऑडियन्स पोल लेना पड़ गया. खैर, किसी तरह समित ने एक लाख 60 हजार का पड़ाव पार किया. लेकिन 3 लाख 20 हजार के सवाल पर आकर वो फिर से अटक गए.

KBC: समित शर्मा, अमिताभ बच्चन KBC: समित शर्मा, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 14वें सीजन का धुआंधार आगाज हो चुका है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ आमिर खान (Aamir Khan), मैरी कॉम (Mary Kom) जैसे सरीखे सेलेब्रिटीज ने इस शो के प्रीमियर में हिस्सा लिया था. बुधवार को शो का तीसरा एपिसोड एयर किया गया, जहां समित शर्मा (Samit Sharma) को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. समित ने तीसरे एपिसोड में 10 हजार का पड़ाव पार कर लिया था, जिसके बाद हूटर बजा और उन्हें चौथे एपिसोड के लिए कैरी फॉर्वर्ड कर दिया गया. लेकिन आज शायद समित की किस्मत उतनी दमदार नहीं थी, इसलिए उन्हें एक आसान से सवाल पर ही हार माननी पड़ी. 

Advertisement

किस सवाल पर हारे समित
चौथे एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने समित से सवालों की शुरुआत 40 हजार के पड़ाव से की. जहां 80 हजार के सवाल पर ही समित को ऑडियन्स पोल लेना पड़ गया. खैर, किसी तरह समित ने एक लाख 60 हजार का पड़ाव पार किया. लेकिन 3 लाख 20 हजार के सवाल पर आकर वो फिर से अटक गए. बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़े इस सवाल का जवाब देने में समित असमर्थ साबित हुए. क्या आप दे पाएंगे इस सवाल का जवाब. 
 
सवाल: जून 2022 में, इनमें से किस भारतीय अभिनेत्री को ऑस्कर पुरस्कार देने वाले संगठन का सदस्य बनने का निमंत्रण मिला था? 
ऑप्शन्स: (a) माधुरी दीक्षित (b) रवीना टंडन (c) काजोल  (d) सोनाली बेंद्रे 

जवाब: काजोल

इस सवाल का जवाब समित को नहीं पता था, जिसके लिए उन्होंने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. समित ने पहले अपनी दोस्त मुस्कान टेकवानी को वीडियो कॉल किया. मुस्कान भी समित की हेल्प नहीं कर पाईं, जिसके बाद उन्हें अपनी आखिरी लाइफलाइन 50-50 का इस्तेमाल करना पड़ा. बावजूद इसके उन्होंने गलत जवाब दिया और वो 3 लाख 20 हजार से गिरकर 10 हजार पर आ टपके. 

Advertisement

समित शर्मा पेशे से एक एडवर्टाइजमेंट कंपनी में एड राइटर हैं. वे अपनी किस्मत आजमाने केबीसी में आए थे. खास बात ये रही कि शो के दौरान उनके पापा को कई बार सवालों का जवाब देते देखा गया. आखिरी सवाल पर भी समित के पापा ने पहले ही जवाब दे दिया था. बाद में अमिताभ ने समित को इस बात की जानकारी दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement