Advertisement

KBC 14 Updates: स्ट्रगल के दिनों में ऐसा था अमिताभ बच्चन का हाल, मुंबई लोकल में लटक कर किया सफर

KBC 14 Live Updates: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के इस एपिसोड में इस बार अपनी किस्मत आजमाने आ रही हैं, मुंबई की डॉ. ऐश्वर्या रुपारेल. ऐश्वर्या रुपारेल पेशे से तो डेन्टिस्ट हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की भी काफी शौकीन हैं. वो अपने आप को गजोधर चाची भी बुलाती हैं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

KBC 14 Live Updates: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के इस एपिसोड में इस बार अपनी किस्मत आजमाने आ रही हैं, मुंबई की डॉ. ऐश्वर्या रुपारेल. ऐश्वर्या रुपारेल पेशे से तो डेन्टिस्ट हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की भी काफी शौकीन हैं. वो अपने आप को गजोधर चाची भी बुलाती हैं. ऐश्वर्या का सपना है, मुंबई में खुद का घर खरीदने का. केबीसी से बड़ी धनराशि जीत कर वे अपने नाम पर घर खरीदना चाहती है. डॉक्टरी के अलावा ऐश्वर्या को एक्टिंग और कॉन्टेंट क्रिएशन का भी काफी शौक है. प्रोमों में अमिताभ की उनके साथ की काफी इंटरेस्टिंग बातें देखने को मिली हैं. देखना दिलचस्प होगा कि ऐश्वर्या केबीसी के मंच से कितनी धनराशि जीत कर अपने नाम कर पाती हैं. जानने के लिए देखते रहे हमारे साथ लाइव अपडेट्स...

Advertisement

लीडर बोर्ड पर बनी स्थिति के हिसाब के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीत कर अर्शदीप सिंह पहले कंटेस्टेंट बने हैं. अमिताभ ने उन्हें सारे नियम समझाए और गेम की शुरुआत की. साथ ही अमिताभ ने केबीसी प्ले अलॉन्ग में जीते कंटेस्टेंट के नाम भी बताए. 

1000 रुपये का सवाल

एक लोकप्रिय बच्चों के हिंदी गीत के अनुसा, लकड़ी की काठी पर कौन सा जानवर है?
सही- जवाब घोड़ा

2000 रुपये का सवाल

किस पंजाबी पॉपस्टार ने उड़ता पंजाब, गुड न्यूज और फिल्लौरी जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है?
सही जवाब- दिलजीत दोसांझ

3000 रुपये का सवाल

आप इनमें से किस उपकरण की आमतौर पर इंटरनेट से कनेक्ट करने के साथ जोड़ेंगे?
सही जवाब- मॉडेम

5000 रुपये का सवाल

इस विशिष्ट शारीरिक विशेषता वाले सील का नाम किस जानवर के नाम पर रखा गया है,  जिसमें वैसी ही एक विशेषता है?
सही जवाब- हाथी

Advertisement

10,000 रुपये का सवाल

मई 2022में, न्यू साउथ वेल्स के एंथनी वेल्स के एंथनी अल्बनीज, किस देश के प्रधानमंत्री बने?
सही जवाब- ऑस्ट्रेलिया

इसी के साथ अर्शदीप सिंह पहला पड़ाव पार कर गए हैं. हर्षदीप ने अमिताभ के साथ बातचीत में बताया कि वो फिलहाल कोई काम नहीं कर रहे हैं. वो अभी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. 

एक लाख 60 हजार का सवाल
अमिताव घोष द्वारा लिखित द कलकत्ता क्रोमोजोम, किस नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक के जीवन से प्रेरित है?
सही जवाब- रोनाल्ड रॉस

इस सवाल के जवाब पर अर्शदीप अटक गए उन्हें जवाब नहीं सूझ रहा था. इसलिए उन्होंने ऑडियन्स पोल लाइफ लाइन चुनी. जिसके बाद वो एक लाख 60 हजार की राशि जीत पाए. 

3 लाख 20 हजार का सवाल

इनमें से कौन, संयुक्त अरब अमीरात को बनाने वाले सात अमीरात का हिस्सा नहीं है?
सही जवाब- अबू सिम्बल 

इस सवाल पर अर्शदीप फिर अटक गए. सवाल सुनते ही उन्होंने साफ कह दिया कि इसका जवाब मुझे नहीं पता है. जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफलाइन चुनी. अर्शदीप ने अपने दोस्त रोहित कुमार को फोन लगाया. रोहित भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अफसोस की रोहित भी अर्शदीप की कोई मदद नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि ऑप्शन बी या डी में से कोई लग रहा है. इसके बाद अर्शदीप ने 50-50 लाइफलाइन यूज की लेकिन तब भी कोई जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद अर्शदीप ने समझदारी दिखाते हुए क्विट कर लिया. अर्शदीप एक लाख 60 हजार जीत कर वापस लौट गए. 

Advertisement

हॉटसीट पर पहुंचीं डॉ. ऐश्वर्या रुपारेल 

अब एक बार फिर हंट शुरू हुआ नए खिलाड़ी का, फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट जीतकर मुंबई की डॉक्टर. ऐश्वर्या रुपारेल हॉट सीट पर बैठीं. अमिताभ ने उन्हें भी गेम के नियम समझाकर खेल की शुरुआत की. अमिताभ ने ऐश्वर्या से पूछा कि उन्हें डॉक्टर ही क्यों बनना था. जिसपर ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें MBBS करना था, लेकिन एडमिशन महाराष्ट्र के बाहर हो रहा था. मुझे मम्मी को छोड़कर जाना नहीं था, इसलिए डेंटिस्ट चुन लिया. इसके बाद ऐश्वर्या ने बताया कि उनकी शादी जनवरी में होने वाली है. मजेदार बातचीत में अमिताभ ने उनकी शादी तक प्रीपोंड करवा दी है.

1000 का सवाल
सवाल- पॉपकॉर्न खाने को आमतौर पर किस गतिविधि से जोड़ा जाता है?
जवाब- फिल्म देखना

2000 का सवाल
सवाल- आपको इनमें से कौन सा चिन्ह आमतौर पर एक ईमेल एड्रेस में मिलेगा?
जवाब- @

3000 का सवाल
सवाल-  इस क्रम में अगल व्यक्ति कौन है? (इमेज आधारित सवाल)
जवाब- श्रीमति द्रौपदी मुर्मु
श्रीमति द्रौपदी मुर्मु ओड़िशा से आती हैं और भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनी हैं. वे देश की पहली ट्राइबल राष्ट्रपति हैं.

5000 का सवाल 

सवाल- जैकी भगनानी ने इस क्लिप में कौन-सा नृत्य परफॉर्म किया है, जिसका नाम दंत स्वास्थ्य की प्रक्रिया का भी है?
सही जवाब- फ्लॉस

Advertisement

सवाल-जवाब के दौर के बाद अमिताभ और ऐश्वर्या के बीच काफी कैंडिड बातचीत भी हुई. जहां अमिताभ ने कहा कि वो 4-5 दिन में एक बार ब्रश कर लेते हैं. इसके बाद ऐश्वर्या का गजोधर चाची वाला क्लिप भी दिखाया गया. जिसमें गजोधर चाची ने कहा- अमिताभ जी के पास एक तिजोरी है, जिसकी चाभी कम्प्यूटर जी के पास है. 

10000 का सवाल

सवाल- किस राज्य की राजधानी के पास आपको शिलॉन्ग चोटी मिलेगी? 
जवाब- मेघालय

इसी के साथ ऐश्वर्या ने पहला पड़ाव पार कर लिया है.

20000 का सवाल
सवाल- रोमन लीडर्स, जूलियस और ऑगस्टस सीजर इनमें से किसे अपने दो नाम देते हैं?
जवाब- साल के महीने

ना ना करते भी ऐश्वर्या को अमिताभ ने डरा दिया. ऐश्वर्या ने शो के शुरुआत में कहा था कि आप मुझे डराइएगा मत. जैसे आप हर खिलाड़ी को जवाब बताने में डराते हैं. मुझ ेमत कराइएगा. मैं डर जाती हूं. अमिताभ ने हां तो कर दिया लेकिन बीस हजार के सवाल का जवाब देने में उन्होंने सस्पेंस बना ही दिया. 

40000 का सवाल

सवाल- इनमें से किसने 2021 में ओलंपिक में अपने रजत पदक के बाद , 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदत जीता है?
जवाब- मीराबाई चानू

अमिताभ ने शेयर किया कॉलेज का किस्सा

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या से पूछा कि उन्हें मुंबई के बारे में क्या पसंद है. ऐश्वर्या ने कहा कि मुझे मुंबई लोकल बहुत पसंद है. कॉलेज के चार साल में मैंने अपनी जिंदगी का लंबा वक्त बिताया है. मेरी एक अलग ही दुनिया बन गई थी. इसके बाद अमिताभ ने बताया कि उन्होंने भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में ट्रैवल किया है. कई बार लोकल में लटक कर भी गए हैं. क्योंकि सीट मिलना नामुमकिन होता है. वहीं अमिताभ ने अपने कॉलिज का भी किस्सा शेयर किया कि उन्हें ज्यादा इजाजत नहीं थी. डांस में पार्टीसिपेट करने की. तब बॉल रूम डांस हुआ करता था, अब की तरह अलग अलग नहीं. 

80000 का सवाल

सवाल- भारतीय इतिहास में, यह महिला कौन है्ं, जो ये भाषण दे रही हैं.
जवाब- सुचेता कृपलानी

इस सवाल पर ऐश्वर्या ने 50-50 लाइफलाइन इस्तेमाल की. क्योंकि वो सरोजिनी नायडू और सुचेता कृपलानी में कन्फ्यूज हो गई थी. 

इसके बाद हूटर बज गया. ऐश्वर्या आज की रोल-ओवर कंटेस्टेंट बन गई हैं. कल मंगलवार के दिन ऐश्वर्या फिर अपना किस्मत आजमाएंगी और धन अमृत के द्वार तक पहुंचेंगी. प्रोमों मे दिखाया गया है कि ऐश्वर्या 25 लाख के सवाल तक पहुंच जाती हैं. देखना दिलचस्प होगा कि ऐश्वर्या 25 लाख जीत पाएंगी या नहीं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement