Advertisement

KBC 14 updates: 10 हजार लेकर घर लौटे मनोज कुमार, इस आसान से सवाल का नहीं दे पाए जवाब

'केबीसी 14' एक ऐसा खेल है, जिसे हर कोई घर पर बैठकर देखता तो है ही, साथ ही इसे खेलता भी है. शो में प्ले अलॉन्ग एक ऐसा विकल्प है, जहां घर बैठी ऑडियन्स भी इस गेम शो का लुत्फ उठा सकती है. मंगलवार को खेल की शुरुआत डॉक्टर ऐश्वर्या रुपालरेल के साथ हुई है.

कौन बनेगा करोड़पति 14 कौन बनेगा करोड़पति 14
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

KBC 14 live updates in hindi: टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' की हॉट सीट पर मुंबई की डॉक्टर ऐश्वर्या रुपारेल हैं. 3 लाख 20 हजार तक के सवालों के सही जवाब देकर यह इतनी धनराशि जीत चुकी हैं. ऐश्वर्या रुपारेल पेशे से डेंटिस्ट हैं, लेकिन इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील्स बनाने का बहुत शौक है. डॉक्टरी के अलावा ऐश्वर्या को एक्टिंग और कॉन्टेंट क्रिएशन का भी काफी शौक है. खुद को 'गजोधर चाची' बुलाने वाली ऐश्वर्या रुपारेल के साथ अमिताभ बच्चन ने खेल की शुरुआत की है. इसके बाद हॉट सीट पर मनोज कुमार यादव आए. पढ़ें अपडेट्स...

Advertisement

80 हजार के लिए सवाल
शायर द्वारा लिए गए उपनाम के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है जो आमतौर पर गजल के अंतिम शेर में देखा जाता है? तखल्लुस, मतला, काफिया या फिर रदीफ. इसके लिए मनोज ने 50-50 लाइफलाइन ली. इसमें दो विकल्प गायब हो गए. तखल्लुस या फिर मतला. मनोज को इसके बारे में भी नहीं पता था. ऐसे में उन्होंने तीसरी लाइफलाइन भी ली. फोन अ फ्रेंड. उन्होंने दोस्त को फोन लगाया. दोस्त को इसका जवाब नहीं पता था. मनोज ने मतला लॉक कराया जो कि गलत जवाब था. इसका सही जवाब था तखल्लुस. मनो घर केवल 10 हजार रुपये लेकर घर लौटे. 

40 हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन से पद को ग्रहण करने के लिए योग्य होने के लिए न्यूनतम आयु सबसे अधिक होती है? सांसद लोकसभा, एक राज्य के राज्यपाल, प्रधानमंत्री या फिर सांसद, राज्यसभा. इस प्रश्न के लिए मनोज ने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली थी. इसका सही जवाब था एक राज्य के राज्यपाल.

Advertisement

20 हजार के लिए सवाल
मानव इतिहास में, इनमें से कौन सा काल उस समय को दर्शाता है जब वस्तुएं तांबे और टिन के मिश्र धातु से बननी शुरू हुई थी? पाषाण युग, लोह युग, कांस्य युग या फिर पीतल युग. इसका सही जवाब था कांस्य युग. 

10 हजार के लिए सवाल
यदि यह बांग्लादेश के लिए 'आमार शोनार बांगला' और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए 'स्टार स्पैंगल्ड बैनर' है, तो भारत के लिए यह क्या है? इंकलाब जिंदाबाद, सत्यमेव जयते, वन्दे मातरम या फिर जन गण मन. इसका सही जवाब था जन गण मन.

पांच हजार के लिए सवाल
आजमगढ़ से सांसद, भोजपुरी फिल्म अभिनेता, दिनेश लाल यादव को किस शब्द के प्रचलित नाम से जाना जाता है? निरहुआ, कन्हैया, बबुआ या फिर महुवा. इसका सही जवाब था निरहुआ.

तीन हजार के लिए सवाल
क्रिकेट में, एक 'सुपर ओवर' में कितने बैध गेंद फेकें जाते हैं? 8, 6, 3 या फिर 12. इसका सही जवाब था 6.

दो हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन से अभिनेता करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के चचेरे भाई है? इमेज विकल्प ए, बी, सी या डी. इसका सही उत्तर था सी.

एक हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन सा शब्द इस सरकारी अभियान के नाम को पूरा करता हैः 'नमामी__'? हिमालय, गंगे, कृष्णे या फिर निलगिरी. इसका सही जवाब था गंगे.

Advertisement

ऐश्वर्या के जाने के बाद खेल को आगे बढ़ाते हुए अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीनों सवाल किए. इनका सबसे तेज जवाब देकर मनोज कुमार यादव पहुंचे. हॉट सीट पर पहुंचते ही वह काफी इमोशनल हो गए. उनका कहना था कि पीछे से इस हॉट सीट तक आने की जर्नी बहुत मायने रखती है. मनोज पेशे से मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूल में टीचर हैं. परिवार प्रयागराज में रहता है. 

25 लाख रुपये के लिए सवाल
इनमें से किस स्थान के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम एक विमान चालक के नाम पर है? तिरुवनंतपुरम, जोधपुर, भुवनेश्वर या गुवाहटी. इस प्रश्न पर ऐश्वर्या ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. इस सवाल का सही जवाब था भुवनेश्वर. 

12 लाख 50 हजार के लिए सवाल
एक ऑस्ट्रलियाई चूहा, ब्रैंबल के मेलोमिस, इनमें से किस कारण से विलुप्त होने वाला पहला स्तनपायी जीव था? सुनामी, परमाणु दुर्घटना, जंगल की आग या फिर जलवायु परिवर्तन. इसका जवाब देने के लिए ऐश्वर्या ने तीसरी और आखिरी लाइफलाइन फोन अ फ्रेंड ली. इसमें सायली राय को फोन किया जो पेशे से डेंटिस्ट हैं. इसका सही जवाब था जलवायु परिवर्तन.

6 लाख 40 हजार के लिए सवाल
गुजरात के बाद, किस भारतीय राज्य की तटरेखा दूसरी सबसे लंबी तटरेखा है? केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक या ओडिशा. इसका सही जवाब था आंध्र प्रदेश.

Advertisement

3 लाख 20 हजार रुपये के लिए सवाल
विक्टोरियन गॉथिक के साथ मुंबई में किस अन्य वास्तुशिल्पीय शैली का समूह, यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है? बौहाउस, नियोक्लासिकल, ब्रूटलिस्ट या आर्ट डेको. इस सवाल के लिए ऐश्वर्या ने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब था आर्ट डेको.

1 लाख 60 के लिए सवाल
इनमें से किस फिल्म के लिए, उसके मुख्य अभिनेता ने एक पियानोवादक, अक्षय वर्मा से प्रशिक्षण लिया था? बरेली की बर्फी, अंधाधुन, गुलाबो-सिताबो, ड्रीम गर्ल. इसका सही जवाब था अंधाधुन.

इंस्पायर करती है हरभजन की कहानी
शो के शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया की पावर के बारे में बताया. उन्होंने 90 साल की हरभजन की कहानी दिखाई, जहां वह 90 साल की उम्र में अपने मन में केवल एक मलाल रखती थीं. वह जिंदगी में कभी कमाई नहीं कर पाईं. स्टोरी में था कि किस तरह बर्फी मेकिंग के साथ आचार बनाने तक की विधि एक ही दिन में बिक गई. आज हरभजन जी काफी पैसा कमा रही हैं और अपना बिजनेस चलाती हैं. हरभजन की कहानी सभी को इंस्पायर करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement