Advertisement

KBC 14: जब लोग अमिताभ बच्चन की मां से पूछते थे- बड़ा बेटा कवि क्यों नहीं बना?

अमिताभ बच्चन क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को होस्ट कर रहे हैं. हॉट सीट पर आने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ बिग बी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. उनसे रोजमर्रा की पर्सनल बातें भी शेयर करते नजर आते हैं, जिसे दर्शक खूब एन्जॉय करते हैं. इस बार अमिताभ बच्चन ने बाबूजी और माताजी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया है.

केबीसी 14 केबीसी 14
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

टीवी के पॉपुलर क्विज शो में बुधवार को सबसे पहले हॉट सीट पर अनिल माथुर आए. इन्हीं के साथ खेल की शुरुआत हुई. अनिल पेशे से टीचर हैं. यह ग्रामीण इलाके में एक स्कूल में पढ़ाते हैं. अमिताभ बच्चन संग अनिल ने ढेर सारी बातें कीं. इसी बीच जब बिग बी ने एक के बाद एक सवाल पूछने शुरू किए तो 80 हजार तक के सवालों का सही जवाब दिया, लेकिन एक लाख 60 हजार के सवाल का गलत जवाब देकर पहले पड़ाव यानी 10 हजार पर नीचे गिर गए. अनिल घर केवल 10 हजार रुपये लेकर ही लौटे. सिर्फ इतना ही नहीं अनिल अपने साथ अमिताभ बच्चन संग कुछ यादें भी लेकर गए.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने पूछा ये सवाल
भारत के अंतिम मुगल सम्राट, बहादुर शाह जफर को किस वर्तमान देश में निर्वासित कर दिया गया था? यूनाइटेड किंगडम, श्रीलंका, म्यांमार या फिर चीन. इसका सही जवाब था म्यांमार. यह 60 हजार के लिए सवाल था. इसी के बाद अमिताभ बच्चन ने एक शेर सुनाया. 

बाद में अनिल ने बिग बी से गुजारिश की कि वह एक खुद का लिखा शेर सुनाएं, जिसपर अमिताभ बच्चन ने एक बेहद ही मजेदार किस्सा सुनाया. अमिताभ बच्चन ने कहा- हम कहां लिखते हैं यह सब. हमारे घर में बाबूजी लिखते थे. वही कवि थे. जब हम थोड़े बड़े हो गए और काम करने लगे तो हमारी माताजी से पूछा गया कि जो आपके बड़े लड़के हैं, यह बाबूजी की तरह कवि नहीं बने हैं. फिल्मों में यह चले गए हैं तो माताजी ने कहा कि परिवार में एक कवि काफी है. इसपर अनिल और वहां बैठी ऑडियन्स ठहाके लगाकर हंसने लगी. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने कहा कि घर में एक कवि बस इतना ही बहुत है. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अनिल से आगे के सवाल पूछने शुरू कर दिए. खेल की बात करें तो अमिताभ बच्चन की कंटेस्टेंट्स के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आती है. सवालों के बीच-बीच में बिग बी ऑडियन्स को गुदगुदाते रहते हैं. साथ ही हॉट सीट पर आए कंटेस्टेंट से उनकी पर्सनल लाइफ की थोड़ी बहुत जानकारी भी ले लेते हैं. अपने बारे में भी कई चीजें बता देते हैं जो उनके फैन्स के लिए जानना बेहद ही दिलचस्प होता है. अमिताभ बच्चन अक्सर ही इस गेम शो में अपने पुज्य बाबूजी और माताजी के किस्से सुनाते नजर आते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement