Advertisement

KBC के सेट पर पहुंचे अक्षय कुमार, चीखते हुए भागी महिला, हैरान अमिताभ

केबीसी के मंच पर आपको जल्द ही बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार देखने को मिलेंगे. अमिताभ बच्चन के शो में आकर अक्षय महिलाओं को सेल्फ डिफेंस भी सिखाएंगे. लेकिन अक्षय को देखकर शो में महिला क्यों चिल्लाने लगती है, आइए जानते हैं.

अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

Kaun Banega Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति टीवी की दुनिया का ऐसा शो है, जहां सिर्फ लोगों के सपने ही पूरे नहीं होते, बल्कि उन्हें जिंदगी भर के लिए कुछ नया सीखने को भी मिलता है. केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स संग गेम खेलने के साथ खूब मस्ती-मजाक करते हैं. लेकिन अब शो में अक्षय कुमार ने कंटेस्टेंट्स को एक ऐसी चीज सिखाई, जो हमेशा उनके काम आएगी. 

Advertisement

केबीसी में अक्षय ने किया ये काम

केबीसी के मंच पर आपको जल्द ही बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार देखने को मिलेंगे. अमिताभ बच्चन के शो में आकर अक्षय महिलाओं को सेल्फ डिफेंस भी सिखाएंगे. कौन बनेगा कोरड़पति शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार से कहते हैं कि क्या वो कोई कतनीक सकते हैं, जिन्हें देखकर महिलाएं समझ सकें कि वो क्या सिखाते हैं?

अमिताभ की रिक्वेस्ट पर अक्षय कुमार महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में खास जानकारी देते हैं. अक्षय कहते हैं- आपको मजाक लगेगा, लेकिन चिल्लाना सबसे बेहतर सेल्फ डिफेंस है. अक्षय एक महिला के साथ सेल्फ डिफेंस की इस तकनीक को करके भी दिखाते हैं. दर्शकों को दिखाने के लिए अक्षय एक महिला की तरफ जैसे ही आगे बढ़ते हैं तो वो जोर से चिल्लाने लगती है. अक्षय ने सभी महिलाओं को अपने सेल्फ डिफेंस में ये तरीका अपनाने की सलाह दी. 

Advertisement

 

केबीसी के मंच पर छाया सन्नाटा

केबीसी के मंच पर सेल्फ डिफेंस सिखाते हुए अक्षय आगे कहते हैं- सेल्फ डिफेंस का दूसरा तरीका ऑब्जरवेशन है. अक्षय कहते हैं- आप अगर रात में कहीं जा रही हैं और सुनसान इलाका है तो आपको अलर्ट रहना चाहिए कि आप जहां चल रही हैं वहां कहां दरवाजा है, कहां खिड़की है, ईंट कहां पड़ी है. आपको अपने आस-पास हर चीज पर नजर रखनी चाहिए. 

अक्षय जब महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सिखाते हैं तो पूरे स्टूडियों में सन्नाटा पसर जाता है. सभी अक्षय की बातों को काफी ध्यान से सुनते हैं. शो के इस प्रोमो वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. अक्षय ने जिस तरह से महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सिखाया है, वो यकीकन उनके काफी काम आने वाला है. 

अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर उनके सितारे गर्दिश में हैं. अक्षय कुमार की कई फिल्में कुछ कमाल नहीं कर पाईं. एक्टर की फिल्म पृथ्वीराज, रक्षाबंधन और रामसेतु का बिजनेस काफी ठंडा रहा. अब अक्षय फिल्म सेल्फी में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास गोरखा भी है. अब देखते हैं कि अक्षय की आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement