Advertisement

शादी से पहले जया बच्चन को लव लेटर्स लिखते थे अमिताभ, KBC में सुनाया किस्सा

शो में योगेश ने अमिताभ से पूछा कि क्या उन्होंने भी जया मैडम को लव लेटर्स लिखे थे या फिर उन्होंने सीधे आईलवयू कह दिया था? जवाब में अमिताभ ने कहा कि उन्होंने जया को बहुत सारे लव लेटर्स लिखे थे.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में डेयरी कारोबार संभालने वाले योगेश हॉटसीट पर पहुंचे. जौनपुर से आए योगेश के साथ बातचीत में अमिताभ ने तमाम दिलचस्प सवालों के जवाब दिए. एक तरफ जहां योगेश हल्के मिजाज के साथ खेल खेल को आगे बढ़ाते हुए अपनी तमाम निजी बातों पर हंसी मजाक करते रहे वहीं अमिताभ ने भी योगेश के सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

शो में योगेश ने अमिताभ से पूछा कि क्या उन्होंने भी जया मैडम को लव लेटर्स लिखे थे या फिर उन्होंने सीधे आईलवयू कह दिया था? जवाब में अमिताभ ने कहा कि उन्होंने जया को बहुत सारे लव लेटर्स लिखे थे. अमिताभ ने शो पर वो किस्सा भी याद किया जब उनके पिता ने जया से शादी करने की बात कही थी.

आजतक LIVE TV

अमिताभ ने कहा कि उन्होंने तय किया था कि अगर उनकी अगली फिल्म हिट हो जाती है तो वह अपने दोस्तों के साथ विलायत जाएंगे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और उन्होंने ट्रिप पर जाने का फैसला किया. इस ट्रिप में वह जया बच्चन को भी साथ ले जा रहे थे. हालांकि जब उन्होंने पिता हरिवंश राय बच्चन से इस बारे में बात की तो गरारी अटक गई.

Advertisement

हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ से कहा कि यदि तुम इस लड़की के साथ ट्रिप पर जाना चाहते हो तो पहले तुम्हें इससे शादी करनी होगी. इसके बाद अमिताभ ने जया से शादी की जिसके बाद वे साथ में विदेश घूमने गए. अमिताभ ने योगेश से कहा कि ये किस्सा हर जगह मशहूर हो चुका है पता नहीं उन्हें इस बारे में कैसे नहीं पता.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement