Advertisement

KBC के 25 साल पूरे, शो में लौटे तीन EX करोड़पति विनर्स, जानें कौन क्या कर रहा?

केबीसी के 25 साल पूरे होने पर एक्स करोड़पति विनर्स को इंवाइट किया जा रहा है. हर्षवर्धन नवाथे और बबीता ताड़े के बाद केबीसी 13 की विनर हिमानी बुंदेला ने हॉटसीट पर वापसी की है. वो शो की पहली विजुअली इंपेयर्ड (दृष्टिबाधित) थीं, जो 1 करोड़ जीती थीं.

अमिताभ बच्चन-हर्षवर्धन नवाथे अमिताभ बच्चन-हर्षवर्धन नवाथे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति साल 2000 में शुरू हुआ था. शो अपनी 25वीं सालगिरह मना रहा है. बीते सालों में अमिताभ बच्चन के शो ने आम लोगों को उनकी प्र‍त‍िभा की वजह से मालामाल बनाया है. उनकी जिंदगी में खुशियों के रंग घोले हैं. 25वीं सालगिरह के मौके पर एक स्पेशल सेगमेंट 'ज्ञान का रजत महोत्सव' शुरू हुआ है, जहां एक्स करोड़पति विनर्स अपनी 'जीत की कहानी' शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

केबीसी में लौटे पूर्व करोड़पति
करोड़पति विनर हर्षवर्धन नवाथे और बबीता ताड़े के बाद केबीसी 13 की विनर हिमानी बुंदेला ने हॉटसीट पर वापसी की है. वो शो की पहली विजुअली इंपेयर्ड (दृष्टिबाधित) थीं, जो 1 करोड़ जीती थीं. इस प्राइज मनी को हिमानी ने दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए दिया था. वो प्राइमरी स्कूल की टीचर हैं जो दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए काम करती हैं. 

केबीसी में बिग बी को उन्होंने बताया कि करोड़पति बनना उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था. उनकी पूरी जिंदगी बदल गई, ऐसा लगा जैसे उनका नया जन्म हुआ हो. 

क्या करते हैं हर्षवर्धन नवाथे और बबीता ताड़े?
केबीसी के पहले करोड़पति हर्षवर्धन की भी इस शो ने जिंदगी बदल दी. केबीसी में जीती धनराशि से उन्होंने लंदन में एमबीए किया. उन्हें अपनी लाइफ संग एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिला. हर्षवर्धन महिंद्रा ग्रुप में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के हेड हैं. वो हैपली मैरिड और दो बच्चों के पिता हैं. उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस हैं.

Advertisement

शो में एक्स विनर बबीता ताडे यानी खिचड़ी काकू को भी बुलाया गया था. जब वो केबीसी में आई थीं स्कूल के बच्चों के लिए खिचड़ी बनाया करती थीं. 2019 में केबीसी विनर बनने के बाद वो उसी स्कूल की टीचर बन गईं. अमिताभ बच्चन के शो का ये खास सेगमेंट अभी खत्म नहीं हुआ है. आने वाले दिनों में और भी एक्स करोड़पति विनर्स को शो में अपनी जर्नी बताते हुए देखा जाएगा.

केबीसी सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. अमिताभ बच्चन के बिना फैंस मानो इस क्विज शो की कल्पना नहीं कर सकते. बिग बी ऑडियंस संग अपने फिल्मी और निजी जिंदगी से जुड़े किस्से शेयर कर उन्हें पूरा एंटरटेन करते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement