Advertisement

जब KBC के पहले करोड़पति हर्षवर्धन के हाथ में फैन ने मारा था ब्लेड, सुनाया वाकया

कौन बनेगा करोड़पति पर कई सारे कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं लेकिन लोग आज भी शो के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे को नहीं भूले हैं. हाल ही में इंडिया टुडे/ आजतक डिजिटल से खास बातचीत में हर्षवर्धन ने शो में अपनी वापसी की. उस दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के बारे में बात की.

केबीसी के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे केबीसी के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे
सना फरज़ीन
  • मुंबई,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

टीवी पर यूं तो कई सारे रियलिटी शोज आए हैं जिसने आम आदमी की किस्मत पलट दी है. लेकिन एक ऐसा शो है जिसने कुछ लोगों की जिंदगी रातोरात बदलकर रख दी. सोनी टीवी के हिट शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कई सारे कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं जिन्होंने अपने ज्ञान के जरिए इनाम के तौर पर करोड़ों रुपये कमाए हैं. 

पिछले 25 साल से चले आ रहे इस शो में कई कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं जो करोड़पति बने हैं. लेकिन लोगों को आज भी शो के पहले करोड़पति बने कंटेस्टेंट हर्षवर्धन नवाथे याद हैं. हाल ही में शो को 25 साल हो चुके हैं और इस मौके पर हर्षवर्धन भी शो का हिस्सा बनकर पहुंचे थे. 

Advertisement

केबीसी विनर हर्षवर्धन नवाथे के साथ खास बातचीत

इंडिया टुडे/ आजतक डिजिटल से हुई खास बातचीत में हर्षवर्धन ने शो में अपनी वापसी और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मैं काफी उत्साहित था केबीसी पर जाने के लिए और मेरी उत्सुकता शायद वैसी ही थी जैसी पहली बार महसूस की थी. ये शो मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा रहा है. 

'जब मैं मिस्टर बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठा था, तब मुझे ऐसा लगा था कि वो अचानक से मेरे साथ खेल की शुरुआत करेंगे. हालांकि इस बार ये मौका शो को सेलेब्रेट करने का था और वो काफी शानदार था. बच्चन सर मेरे साथ हमेशा अच्छे और नर्मी से पेश आए हैं. मैं उनसे काफी बार अलग-अलग मौकों पर मिल चुका हूं लेकिन सेट पर काफी लंबे समय बाद मिला था. वो हमेशा मेरी जिंदगी और परिवार के बारे में पूछा करते हैं. उनसे मिलना हमेशा अच्छा लगता है.'

Advertisement

'केबीसी ने दिया बहुत नाम, मिली पहचान'

हर्षवर्धन को शो जीते हुए लगभग 25 साल का समय हो गया है. इस दौरान उनकी लाइफ में भी बहुत सारे बदलाव आ गए होंगे. उन्होंने अपनी 25 साल की जर्नी के बारे में बात की. वो बताते हैं, 'जब मुझे कोई बताता है कि शो को 25 साल बीत चुके हैं, तब जाकर मुझे अहसास होता है. वरना मेरी जिंदगी शो के बाद वैसी आम ही थी. मैं बाहर पढ़ने गया था, मैंने मास्टर्स की, फिर शादी हुई, बच्चे हुए और फिर एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करके आगे बढ़ता रहा.'

'इसके अलावा हां मुझे काफी लोगों ने पहचाना. मैं जब भी बाहर गया, लोग मेरे पास आते थे और मुझसे मिलते थे. अगर कोई मुझे जानता नहीं था तब भी वो मेरे पास आते थे. लेकिन केबीसी का कनेक्शन मेरे साथ हमेशा रहा है. आजतक इतने शोज आ गए जिसके इतने सारे विनर हैं लेकिन मैं केबीसी का पहला करोड़पति बना ये बात खास थी. और शायद इसी वजह से लोग मुझे अभी भी याद रखते हैं.'

'एक्टिंग के लिए मिले ऑफर, थोड़ी मॉडलिंग भी की'

हर्षवर्धन ने जिस समय शो जीता था, तब वो काफी यंग थे. अपनी उम्र के हिसाब से वो काफी गुड लुकिंग भी थे. क्या उन्हें उस दौरान एक्टिंग के लिए कोई रोल ऑफर हुआ था?

Advertisement

इसपर वो बताते हैं, हां मुझे कुछ काम ऑफर हुए थे. मैंने थोड़ी मॉडलिंग की थी क्योंकि मुझे लगा इसे करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन एक्टिंग बहुत मुश्किल और गंभीर काम लगा. मैंने उस दौरान तो नहीं उतना सोचा था लेकिन अब मुझे कहीं ना कहीं लगता है कि मुझे एक्टिंग करनी चाहिए थी. 

'ऐसे मौके दोबारा नहीं आते और बहुत कम समय के लिए ही होते हैं. वो आपको तभी लेते हैं जब आपकी डिमांड होती है. हालांकि पहचान बनी रहती है लेकिन उसका तरीका अलग हो जाता है. मुझे इसका कोई मलाल तो नहीं है लेकिन शायद मुझे एक्टिंग पर भी अपना हाथ आजमा लेना चाहिए था.'

हर्षवर्धन के साथ हुए अनोखे फैन एक्सपीरियंस?

कुछ सालों पहले हर्षवर्धन ने एक इंटरव्यू में अपने एक अनोखो फैन एक्सपीरियंस के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया कि किसी ने भीड़ में ब्लेड की मदद से उनका हाथ काट दिया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या सच में उनके साथ ऐसे अजीब फैन एक्सपीरियंस होते रहते हैं, तो इसपर उन्होंने मुसकुराते हुए जवाब दिया, 'हां बहुत सारी अजीब चीजें होती रहती हैं. मुझे याद ये एक बार काफी भीड़ थी. आप बहुत अलग प्रकार के लोगों से मिलते हो और किसी ने मेरे हाथ में एक ब्लेड देकर कुछ गलत तरह का मजा लेने की कोशिश की. कुछ लोगों ने मुझे अजीब तरह से पुकारा. हालांकि मैंने इन सभी बातों पर उतना ध्यान नहीं दिया.'

Advertisement

अंत में हर्षवर्धन से पूछा गया कि क्या उन्हें शादी के लिए कभी रिश्ते आएं, तो इसपर उन्होंने हंसकर बोला कि हां बहुत सारे रिश्ते आए. आपको बता दें कि हर्षवर्धन की शादी सारिका से हुई है जो खुद पेशे से एक एक्ट्रेस हैं. वो कई टीवी सीरियल्स में एक्टिंग कर चुकी हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement