Advertisement

KBC: महि‍ला IPS ऑफिसर बनेंगी दूसरी करोड़पति, 7 करोड़ जीतकर रचेंगी इतिहास?

केबीसी को सीजन 12 की पहली करोड़पति मिलने के बाद अब महज एक हफ्ते के अंतराल पर शो को इस सीजन की दूसरी करोड़पति भी मिलने जा रही है.

मोहिता शर्मा मोहिता शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति में बुधवार के दिन शो को मिली इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट. दिल्ली में बतौर ग्रुप मैनेजर काम करने वाली नाजिया नसीम ने बहुत समझदारी और सूझबूझ के साथ सवालों का सही जवाब देते हुए 1 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया. हालांकि उन्हें 7 करोड़ का जवाब नहीं पता था अतः उन्होंने खेल को यहीं क्विट करने का फैसला कर लिया.

Advertisement

केबीसी को सीजन 12 की पहली करोड़पति मिलने के बाद अब महज एक हफ्ते के अंतराल पर शो को इस सीजन की दूसरी करोड़पति भी मिलने जा रही है. शो के प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिए गए हैं जिनमें बतौर आईपीएस अफसर देश की हिफाजत करने वाली मोहिता शर्मा हॉट सीट पर बैठी 1 करोड़ के सवाल का सामना करती नजर आ रही हैं.

इतना ही नहीं वह इस सवाल का सही जवाब देकर 7 करोड़ के सवाल तक भी पहुंच जाती हैं. अमिताभ से बातचीत के दौरान मोहिता कहती हैं- चाहे जो मर्जी धनराशि जीतकर जाऊं लेकिन जब रात को सोऊं तो ये लगे कि बढ़िया खेली. मोहिता इस सीजन की दूसरी ऐसी कंटेस्टेंट होंगी जो एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देंगी.

देखें: आजतक LIVE TV 

लेकिन क्या मोहिता 7 करोड़ का सवाल खेलेंगी या इसे क्विट कर देंगी? अगर मोहिता 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब देती हैं तो क्या उनका जवाब सही निकलेगा या गलत. इसी तरह के सवालों का जवाब मिलेगा आने वाली 17 नवंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में. एपिसोड रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement