Advertisement

10 साल बड़े लड़के से की थी शादी, खुलेगा अनामिका के 7 करोड़ के सवाल का 'रहस्य'

कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9 की पहली करोड़पति अनामिका मजूमदार की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें भी सामने आई हैं, जो आपको हैरान भी कर सकती हैं और प्रेरित भी-

अनामिका मजूमदार अनामिका मजूमदार
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

KBC सीजन-9 को उसका पहला करोड़पति मिल चुका है. वैसे ये कहना ज्यादा सही होगा कि करोड़पति मिल चुकी है. 2 अक्तूबर को खेलते हुए तीन अक्तूबर के लिए रोल ओवर कंटेस्टेंट बनीं जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार करोड़पति बन चुकी हैं, ये खबर तो पहले ही सामने आ चुकी है. आज उनसे पूछे जाने वाले 7 करोड़ रुपये के सवाल का रहस्य भी खुल जाएगा. मगर इस बीच अनामिका से जुड़ी कई और दिलचस्प बातें भी सामने आ रही हैं.

Advertisement

शो के दौरान ही उन्होंने कई बार जिक्र किया कि वह हमेशा से सोशल वर्कर बनना चाहती थीं. मगर बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. एक इंटरव्यू के दौरान अनामिका ने ये भी कहा कि वह मदर टेरेसा के कदमों पर चलते हुए समाज की सेवा करना चाहती थीं. वह कभी भी शादी करके घर नहीं बसाना चाहती थीं.  लेकिन उनकी मां की इच्छा थी कि वह शादी कर लें और इसी वजह से उन्हें अपने सपने को भूलकर शादी करनी पड़ी.

पति-पत्नी में तनाव

उन्होंने बताया कि उनके पति सत्यप्रिय मजूमदार पेशे से एक गवर्नमेंट कांट्रैक्टर हैं, लेकिन वह उम्र में उनसे दस साल बड़े हैं. इस वजह से शादी के शुरुआती कुछ दिनों तक उनकी जिंदगी काफी तनाव में रही. फिर उनके दो बच्चे हुए और इसके बाद अनामिक ने अपने सोशल वर्क के लिए फिर से समय निकालना शुरू किया. इसे लेकर भी पति-पत्नी के बीच में काफी तनाव रहा. शो के दौरान दिखाए गए एक वीडियो में भी ये सामने आया कि उनके पति को अनामिका का सोशल वर्क करना कुछ खास पसंद नहीं है. वह चाहते हैं कि पत्नी परिवार संभाले और बच्चों को ज्यादा समय दे.

Advertisement

पहले ही सवाल पर अटक गई थीं

अनामिका से पूछा गया पहला सवाल फिल्मों से संबंधित था. उन्होंने कहा कि वह फिल्में नहीं देखतीं और उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं आता है. हालांकि बाद में उन्होंने अखबा में पढ़ी हुई खबर को याद करके सवाल का सही जवाब दिया था. ये सवाल आयुष्मान खुराना की फिल्म से संबंधित था. इसे लेकर आयुष्मान ने ट्वीट भी किया था. केबीसी में अपनी फिल्म के बारे में पूछे गए इस सवाल से वह काफी खुश थे.

मां भी बन सकती थीं करोड़पति

अनामिका के साथ शो में जोड़ीदार के रूप में मौजूद थीं उनकी मां. महाभारत के एक सवाल पर जब अनामिका अटकीं, तो उन्होंने जोड़ीदार लाइफलाइन ली और अपनी मां को मदद के लिए बुलाया. ज्यादातर एपिसोड्स में आए जोड़ीदारों से एकदम अलग उनकी मां ने आते ही पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सही जवाब बताकर अनामिका को 12 लाख 50 हजार रुपये जीतवा दिए. सिर्फ इतना ही नहीं, शो के दौरान पूछे जाने वाले ज्यादातर सवालों के जवाब उन्हें आते थे. अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा भी कि क्या उन्होंने कभी नहीं सोचा केबीसी में आने के बारे में ? इस पर उनका जवाब था कि उनकी बेटी भी उन्हीं का अंश है, उसका वहां होना ही उनका वहां होना है. वैसे बता दें कि अनामिका की मां को पढ़ने का काफी शौक है. वह अक्सर कुछ न कुछ पढ़ती रहती हैं. इसी का नतीजा है कि वह ज्यादातर सवालों के जवाब जानती थीं.

Advertisement

पीपल का पेड़ है बेस्ट फ्रेंड

शो के दौरान ही अमिताभ बच्चन ने अनामिका के बेस्ट फ्रेंड का भी जिक्र किया. इसे सुनकर पहले तो अनामिका घबरा गईं, मगर जब अमिताभ ने उन्हें पीपल के पेड़ की याद दिलाई, तब उन्होंने अपने इस दोस्त के बारे में बताया. दरअसल अनामिका के घर की खिड़की से दिखने वाला सौ साल पुराना पीपल का पेड़ उनका बेस्ट फ्रेंड हैं. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वह डिप्रेशन में चली गई थीं और अपनी जिंदगी से हार मान ली थी, तब इस पेड़ से एक खास अटैचमेंट ने ही उन्हें बचाया था. उन्होंने कहा कि वह अक्सर खाली वक्त में इस पेड़ से बात करती हैं.

एनजीओ है जिंदगी

अनामिका अपने एनजीओ से काफी ज्यादा अटैच हैं. उन्होंने शो में भी बार-बार जिक्र किया कि वह यहां से जीती जाने वाली अधिकतम धनराशि का इस्तेमाल एनजीओ के लिए करेंगी. उनका उद्देश्य झारखंड की आदिवासी महिलाओं को बच्चों के वेलफेयर के लिए काम करना है.  वह चाहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आएं और यहां के गरीबों से मिले और उनकी स्थिति जानें। कुछ माह पहले उन्होंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी.

नोबेल पुरस्कार से जुड़ा है सात करोड़ का सवाल

Advertisement

अनामिका, 50 लाख जीत चुकी हैं. 3 अक्तूबर के एपिसोड में उनसे एक करोड़ रुपये का सवाल पूछा जाएगा. उनकी चारों लाइफलाइन खत्म हो चुकी हैं.  बताया जा रहा है कि एक करोड़ रुपये का सवाल भारतीय संविधान से संबंधित है, जिसका अनामिका सही जवाब दे देंगी. इसके बाद उनके सामने आएगा सात करोड़ का सवाल. ये सवाल नोबेल पुरस्कार से संबंधित बताया जा रहा है. लाइफलाइन न होने और सही जवाब न आने के चलते अनामिका यहां पर गेम क्विट कर लेंगी. इसी के साथ वह एक करोड़ रुपये और  इस सीजन की पहली करोड़पति होने का खिताब साथ लेकर घर जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement