Advertisement

बंद होगा अमिताभ बच्चन का गेम शो KBC, ये 3 नये शो लेंगे जगह

केबीसी के सीजन-9 का आखिरी एपिसोड आएगा 23 अक्टूबर को, इसकी जगह लेंगे तीन नये शो

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

छोटे परदे का सबसे पॉपुलर क्विज शो केबीसी अब नहीं आएगा. टीआरपी चार्ट्स में सभी टीवी शोज को पीछे छोड़ देने वाले कौन बनेगा करोड़पति शो का सीजन -9 बस कुछ हफ्तों का ही मेहमान है.

Spotboye एक रिपोर्ट के अनुसार 23 अक्टूबर को इस शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके बंद होने के बाद सोनी टीवी पर दो नये शो शुरू होंगे. इन शोज की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

अमिताभ का ये सपना नहीं हो पाया पूरा, KBC में किया खुलासा

नौ बजे आएगा - रिश्ता लिखेंगे हम नया. ये शो पहरेदार पिया की, का सीक्वल होगा. इसकी शूटिंग बीकानेर में शुरू हो चुकी है. वहीं 9.30 बजे से आएगा हासिल. इस शो से फिल्म अभिनेता जायद खान छोटे परदे पर डेब्यू कर रहे हैं. इस शो का प्रोमो भी काफी समय से चैनल पर दिखाया जा रहा है. जायद इस शो में रणवीर रायचंद का किरदार निभा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसका पहला एपिसोड 30 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा.

KBC ने सिर्फ 2 हफ्ते में TV के सबसे टॉप शो को पछाड़ा, ये रही रैंकिंग

केबीसी के आखिरी एपिसोड वाले दिन 23 अक्टूबर से ही सोनी पर हॉरर रोमांस शो एक दीवाना था शुरू होगा. इसकी टाइमिंग 10 बजे रखी गई है.

Advertisement

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति अपने पहले एपिसोड के बाद से ही टीआरपी चार्ट्स में टॉप पर है. इसका पहला एपिसोड 28 अगस्त को ऑन एय़र हुआ था.

सितंबर में केबीसी के सीजन-9 को इसकी पहली करोड़पति के रूप में मिली थीं अनामिका मजूमदार. अनामिका झारखंड से जुड़ी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह सात करोड़ के सवाल तक पहुंच गई थीं, लेकिन रिस्क न लेते हुए उन्होंने एक करोड़ जीतकर शो क्विट कर लिया था.

इसके अलावा भी केबीसी के जरिये अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सामने आते रहे हैं. इस बार शुरू किए गए शो के एक खास सेक्शन नई चाह नई राह के जरिये दर्शकों को समाज के लिए काम करने वाले कई लोगों को जानने का भी मौका मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement