Advertisement

KBC में 5 करोड़ जीते फिर भी ये सपना रहा अधूरा, किसकी वजह से परेशान थे Sushil Kumar, बर्बाद हुए 5 साल

कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ जीतकर इतिहास रचने वाले सुशील कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया क्यों उनकी पढ़ाई ने बैक सीट ले ली थी. किस चीज से डील करते हुए उनके 4-5 साल बर्बाद हो गए थे. किसने उन्हें परेशान किया था. चलिए जानते हैं सुशील कुमार ने क्या क्या कहा है.

सुशील कुमार सुशील कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • सुशील कुमार ने जीते थे 5 करोड़
  • बताया क्यों बीच में छूटी पढ़ाई
  • मीडिया का क्यों किया ब्लेम?

साल 2011 में कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ जीतकर इतिहास रचने वाले सुशील कुमार तो आपको याद ही होंगे. IAS बनने का सपना रखने वाले सुशील कुमार ने करोड़पति बनने के बाद भी अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे. ऊपर से IAS बनने का उनका सपना भी पूरा न हो सका. अब एक इंटरव्यू में सुशील ने अपनी पढ़ाई पूरी ना होने का जिम्मेदार मीडिया को ठहराया है. जानें उन्होंने क्या कहा?

Advertisement

सुशील कुमार की पढ़ाई क्यों रह गई अधूरी?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सुशील कुमार ने कहा- लोग केबीसी या तो पैसे जीतकर अपनी किस्मत बदलने जाते थे या अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए. मैं वहां गया था क्योंकि मैं किराए के घर में रहता था. बेशक, मैं बिग बी का भी बड़ा फैन था. मैं तब अपनी सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहा था, इसलिए चीजें हो गईं. लेकिन इसके बाद मीडिया एक्सपोजर ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया था.  

Umang 2022: स्टेज पर Shah Rukh Khan का धमाकेदार कमबैक, बोले- I am the best, शहनाज गिल ने भी लूटी महफिल

''वे लोग मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के काफी इच्छुक थे. इसलिए मेरा बिहेवियर एक तरह से प्रभावित हुआ था. मैं अपने फैसले लेने से पहले सोचता था कि मीडिया क्या कहेगी? पढ़ाई एक ऐसी चीज है जो आप एकांत में करते हो. मैं मीडिया के एक्सपोजर में आ चुका था, इसलिए मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाया. क्योंकि हमेशा ही एक डिस्ट्रैक्शन होता था. मेरे बारे में हमेशा लिखा जाता था. जब मेरे बारे में झूठी कहानियां लिखी जाती थीं तो मुझे सफाई देनी पड़ती थी. इसमें मेरे 4-5 साल चले गए.''

Advertisement

Nick Jonas संग बीच पर रोमांटिक हुईं Priyanka Chopra, ड्रीमी वेकेशन से शेयर की फोटोज

इन दिनों टीवी पर जिस तरह से टीआरपी बढ़ाने के लिए इमोशनल स्टोरीज पर फोकस किया जाता है इसपर सुशील ने कहा कि लोग स्मार्ट हैं और फेक कहानी को सच समझ लेते हैं. सुशील कुमार की बात करें तो उन्होंने केबीसी के 5वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था. 2020 में उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो केबीसी जीतने के बाद बिहार में लोकल सेलेब्रिटी बन गए थे. कई इवेंट्स में जाने लगे इस वजह से उनकी पढ़ाई ने बैक सीट ले ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement