Advertisement

'खतरों के खिलाड़ी 11' में सबसे टफ कॉम्पिटिशन देते हैं यह एक्टर, महक चहल ने बताया

महक चहल अपने मूव्ज और एक्स्प्रेशन्स से लोगों का दिल जीत लेती हैं. इस समय महक स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में बतौर कंटेस्टेंट साउथ अफ्रीका के केपटाउन पहुंची हैं. इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में महक चहल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं.

महक चहल महक चहल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

टीवी स्क्रीन की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं, महक चहल. अपने मूव्ज और एक्स्प्रेशन्स से यह लोगों का दिल जीत लेती हैं. इस समय महक स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में बतौर कंटेस्टेंट साउथ अफ्रीका के केपटाउन पहुंची हैं. इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में महक चहल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं. दोनों ने ही मुंह पर मास्क लगाया हुआ है. इसके साथ ही महक ने एक पोस्ट भी लिखी है. 

Advertisement

महक ने लिखी यह पोस्ट
महक चहल ने जो फोटो शेयर की है, वह किसी और के साथ नहीं बल्कि अभिनव शुक्ला के साथ शेयर की है. दोनों ही खतरों के खिलाड़ी जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. मुंह पर मास्क लगाया हुआ है. 'नई पड़ोसन' फेम महक चहल ने इस पोस्ट में बताया है कि आखिर शो में उनका सबसा बड़ा कॉम्पिटिशन कौन है? कैप्शन में महक ने लिखा, "अपने साथी के साथ. यह सच में सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं."

बता दें कि महक चहल कई पॉपुलर मूवीज का हिस्सा रह चुकी हैं. इसमें 'चमेली', 'नई पड़ोसन', 'वॉन्टेड', 'मैं और मिसेस खन्ना' समेत खई फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा महक सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 5' का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जहां इनकी और अश्मित पटेल की जोड़ी सुर्खियों में रही थी. महक इस शो की पहली रनर-अप रही थीं. 

Advertisement

अश्मित पटेल संग ब्रेकअप पर बोलीं महक चहल- वो मेरे लिए सही इंसान नहीं था

इस समय महक 'खतरों के खिलाड़ी 11' का हिस्सा हैं और बाकी के कंटेस्टेंट्स संग इन्हें कम्पीट करते देखना दिलचस्प होने वाला है. इस शो में श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य, अनुष्का सेन, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह, आस्था गिल, वरुण सूद, अर्जुन बिजलानी, सौरभ राज जैन और सना मकबूल भी शामिल हैं. सभी सोशल मीडिया पर केपटाउन के वीडियोज और फोटोज पोस्ट कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement