Advertisement

खतरों के खिलाड़ी बना नंबर 1 नॉन फिक्शन शो, द कपिल शर्मा शो-KBC को पछाड़ा

खतरों के खिलाड़ी को ढेर सारा प्यार देने और उसे नंबर वन शो बनाने के लिए होस्ट रोहित शेट्टी ने लोगों का इंस्टा पर शुक्रिया अदा कर आभार जताया है. देखना होगा सीजन 11 में खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी कौन लेकर जाता है.

रोहित शेट्टी रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • खतरों के खिलाड़ी 11 बना नबंर 1 शो
  • रोहित शेट्टी के शो को मिल रहा भरपूर प्यार
  • दिव्यांका त्रिपाठी की डेयरिंग के कायल हुए फैंस

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की टीआरपी रेटिंग में धूम मची है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. खतरों के खिलाड़ी ऑडियंस की नंबर 1 पसंद बना हुआ है. रोहित शेट्टी का ये शो नंबर 1 नॉन फिक्शन शो बन गया है. 

नंबर वन नॉन फिक्शन शो बना खतरों के खिलाड़ी 11
इसी के साथ नॉन फिक्शन कैटिगरी में खतरों के खिलाड़ी ने सुपर डांस 4, डांस दीवाने 3, द कपिल शर्मा शो, केबीसी को पछाड़ दिया है. बार्क रेटिंग में नॉन फिक्शन कैटिगरी में सबसे ऊपर टॉप पर है खतरों के खिलाड़ी 11. दूसरे नंबर पर सुपर डांसर 4, तीसरे पर डांस दीवाने 3, चौथे द कपिल शर्मा शो, पांचवें पर केबीसी और छठे पायदान पर जी कॉमेडी शो काबिज है.

Advertisement

Virat Kohli to quit as India’s T20 captain: विराट कोहली ने छोड़ी T20 की कैप्टेंसी, पत्नी अनुष्का शर्मा ने यूं किया रिएक्ट
 

नंबर 1 बनने की रेस में खतरों के खिलाड़ी ने बाकी बड़े नॉन फिक्शन शोज को मात दी है. खतरों के खिलाड़ी को बीते सालों को लोगों का प्यार मिल रहा है. शो के मजेदार कंटेस्टेंट्स, कॉमिक एलिमेंट, रोहित शेट्टी का होस्टिंग स्टाइल, खतरनाक स्टंट्स लोगों को एंटरटेन करते हैं. इस बार शो में टीवी जगत के नामी सितारों ने शिरकत की है.

शो को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. इनमें अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी, विशाल आदित्य सिंह शामिल हैं. दिव्यांका टिकट टू फिनाले जीतकर सीधे फिनाले में पहुंच गई हैं. शो के बाकी एपिसोड केप टाउन में शूट हो चुके हैं बस फिनाले शूट होना बाकी है.

Advertisement

Pornography case: Shilpa Shetty के बयान पर बोलीं Sherlyn Chopra - इसे कहते हैं ऐडा बनके पेड़ा खाना...
 

खतरों के खिलाड़ी को ढेर सारा प्यार देने और उसे नंबर वन शो बनाने के लिए होस्ट रोहित शेट्टी ने लोगों का इंस्टा पर शुक्रिया अदा कर आभार जताया है. देखना होगा सीजन 11 में खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी कौन लेकर जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement