
खतरों के खिलाड़ी 11 रियलिटी शो ने टीवी स्क्रीन्स पर जबरदस्त धमाका मचाया हुआ है. शो को फैंस का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए मेकर्स स्टंट्स के साथ कंटेस्टेंट्स की मस्ती भी दिखा रहे हैं. वहीं शो की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली भले ही स्टंट्स नहीं कर पा रही हैं, लेकिन वो शो को एंटरटेनिंग बनाने में अहम रोल निभा रही हैं.
खतरों के खिलाड़ी में क्या करने आईं निक्की तंबोली?
कलर्स टीवी ने अब शो का एक मजेदार प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स एक गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं. गेम में कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उन्हें जवाब देने हैं. गेम के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स से पूछा गया कि कौन यहां सिर्फ वेकेशन मनाने के लिए आया है? इस सवाल पर सभी कंटेस्टेंट्स ने सिर्फ एक खिलाड़ी का नाम लिया और वो हैं निक्की तंबोली.
वहीं, वरुण सूद ने इस सवाल पर निक्की का नाम 4 बार लिखा. इसके साथ उन्होंने हंसते हुए कहा- "ये पेपर छोटा पड़ रहा है, आगे जितने भी पेपर होते में यही नाम लिखता." वहीं, राहुल वैद्य कहते हैं- "ये एक अकेली ऐसी कंटेस्टेंट है, जो कहती है, मैं करूंगी क्योंकि मुझे करना है और मैं ये नहीं करूंगी, क्योंकि मुझे ये नहीं करना है."
व्हाइट बिकिनी-ब्लैक लेदर जैकेट में राधिका आप्टे का सिजलिंग लुक, फोटो वायरल
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस को झटका, शो को अलविदा कहेंगे मोहसिन खान!
इसमें सबसे मजेदार बात यह है कि निक्की तंबोली ने भी खुद अपना ही नाम लिखा. निक्की को खुद को भी ऐसा लगता है कि वो खतरों के खिलाड़ी 11 शो में सिर्फ वेकेशन मनाने ही आई हैं.
दिव्यांका ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जीता फैंस का दिल
खतरों के खिलाड़ी 11 में इस हफ्ते पार्टनर स्टंट हो रहे हैं. दिव्यांका को इस बार वरुण सूद के साथ परफॉर्म करना था. दिव्यांका और वरुण की जोड़ी ने सबसे बेस्ट परफॉर्म किया. बता दें कि दिव्यांका हर स्टंट में अपना 100% देती हैं. फैंस उनकी परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सपोर्ट कर रहे हैं.