Advertisement

KKK11: विशाल ने सना मकबूल से किया इजहार-ए-मोहब्बत, शायराना अंदाज में यूं कही दिल की बात!

कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. प्रोमो वीडियो में विशाल शायराना अंदाज में सना के लिए अपनी मोहब्बत का इजहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. विशाल ने सना के लिए शेर अर्ज किया है.

सना मकबूल, विशाल आदित्य सिंह सना मकबूल, विशाल आदित्य सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • विशाल- सना KKK11 में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं
  • विशाल ने सना को किया प्रपोज
  • दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा में

खतरों के खिलाड़ी 11 में रोमांस की हवा चलने लगी है. शो में विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल के रिलेशनशिप को लेकर अक्सर ही शो के होस्ट रोहित शेट्टी और दूसरे कंटेस्टेंट्स चुटकी लेते हुए नजर आते हैं. लेकिन अब शो का नया प्रोमो दोनों के रिश्ते को कंफर्म करता हुआ नजर आ रहा है. नए प्रोमो वीडियो में विशाल सना को प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

विशाल ने सना को किया प्रपोज
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. प्रोमो वीडियो में विशाल शायराना अंदाज में सना के लिए अपनी मोहब्बत का इजहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. विशाल ने सना के लिए शेर अर्ज किया, जो कुछ इस तरह है- 

हंसी में शरारत दिखलाती
एक लट उसके माथे पर आती
उंगुलियों से वो उसे कान के पीछे दबाती
अगर अनसुनी करो तुम उसकी बातें, इशारे ऐसे तनके मारे
जो समझ गए तो जय सिया राम
नहीं समझें तो अल्लाह...

BB OTT: अक्षरा सिंह ने करण जौहर पर उठाए सवाल, 'टीम के लोग ऑडियंस बनकर पूछते हैं सवाल' 

डांस कर रही थीं मलाइका अरोड़ा, तभी बहन अमृता ने मारा जोर का ठुमका और फिर... 

Advertisement

शर्माती दिखीं एक्ट्रेस
विशाल की बातें सुनकर सना उनकी रोमांटिक शायरी पर क्यूट एक्सप्रेशंस देते हिए शर्माती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि हाल ही में सना और विशाल को एक साथ स्पॉट किया गया था. दोनों डिनर डेट पर गए थे. उस दौरान पैपराजी ने जब विशाल से उनकी शादी का प्लान पूछा था तो उन्होंने कहा था कि उनका निकाह होगा. सना और विशाल के प्यार के चर्चे शो की शुरुआत से ही जोरों पर हैं, हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते पर कभी कुछ खुलकर नहीं कहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement