Advertisement

KKK 11: खतरनाक स्टंट्स-एडवेंचर से भरपूर होगा 'खतरों के खिलाड़ी 11', सामने आया प्रोमो

अब इस शो का प्रोमो सामने आ चुका है. रोहित शेट्टी ने इसे खुद रिलीज किया है. साथ ही फैन्स को बताया है कि शो जल्द ही टीवी पर प्रसारित होना शुरू होगा. रोहित शेट्टी शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कैसे स्पीड कार से रोहित हेलीकॉप्टर में चढ़ते हैं. साथ ही शेर के साथ भी उन्हें इशारों में बात करते देखा जा सकता है.

रोहित शेट्टी रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

कुछ हफ्तों पहले टीवी इंडस्ट्री के कुछ चुनिंदा सितारे साउथ अफ्रीका के केपटाउन के लिए रवाना हुए थे. सभी साथ में टीवी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए वहां पहुंचे थे. इस लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी, विशाल आदित्य सिंह, वरुण सूद, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, अनुष्का सेन के अलावा श्वेता तिवारी का नाम भी शामिल रहा. ये सभी सोशल मीडिया पर लगातार वहां से अपडेट्स दे रहे थे. वीडियोज के साथ फोटोज पोस्ट कर रहे थे. फैन्स भी 'खतरों के खिलाड़ी 11' के मोमेंट्स एन्जॉय कर रहे थे. हाल ही में रोहित शेट्टी संग इन सभी ने फोटोज शेयर करनी शुरू कीं. 

Advertisement

अब इस शो का प्रोमो सामने आ चुका है. रोहित शेट्टी ने इसे खुद रिलीज किया है. साथ ही फैन्स को बताया है कि शो जल्द ही टीवी पर प्रसारित होना शुरू होगा. रोहित शेट्टी शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कैसे स्पीड कार से रोहित हेलीकॉप्टर में चढ़ते हैं. साथ ही शेर के साथ भी उन्हें इशारों में बात करते देखा जा सकता है. 

रोहित ने लिखा यह कैप्शन
रोहित शेट्टी ने प्रोमो लॉन्च करते हुए लिखा, "खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 डर वर्सेस डेयर. जल्द ही कलर्स टीवी पर आने वाला है." कुछ दिनों पहले रोहित शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शो के अंदर हेलीकॉप्टर में ग्रैंड एंट्री करते नजर आए थे. 

खतरों के खिलाड़ी 11 में दिखेगा बड़ा ट्विस्ट, 1 नहीं बल्कि 5 कंटेस्टेंट्स की होगी शो से छुट्टी!

Advertisement

रोहित ने लिखा था कि सात साल पहले मैंने खतरों के खिलाड़ी की अपनी जर्नी की शुरुआत की थी. वह भी केपटाउन में, इसी जगह पर. इन्हीं स्टंट पायलट के साथ. वॉरेन, मेरे मुताबिक, दुनिया के सबसे बेस्ट स्टंट पायलट हैं. सात साल और सात सीजन के बाद दुनिया बहुत बदली नजर आ रही है. लेकिन जो चीज नहीं बदली है वह है शो की स्पिरिट. आप सभी एक बार फिर तैयार हो जाइए, हम जल्द ही लौटकर आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement