Advertisement

KKK11: दिव्यांका त्रिपाठी ने हाथ में लिया मगरमच्छ, प्रोमो देख उड़ जाएंगे होश

शो अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है साथ ही इसके कंटेस्टेंट्स के लिए चुनौतियां भी बढ़ रही हैं. ऐसे में शो के होस्ट रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में मजे लेते भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में लेटेस्ट प्रोमो में ऐसा देखने को मिला.

दिव्यांका त्रिपाठी दिव्यांका त्रिपाठी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST
  • दिव्यांका त्रिपाठी ने हाथ में लिया मगरमच्छ
  • रोहित शेट्टी ने दिव्यांका को कहा मगर रानी
  • KKK 11 का नया प्रोमो वीडियो आउट

खतरों के खिलाड़ी का 11वां सीजन चल रहा है. सोशल मीडिया पर हर तरफ इसके चर्चे हैं. इस बार एक से बढ़कर एक नामी चेहरों ने इस गेम रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किया है. भले ही ये सारे कंटेस्टेंट्स एक कॉम्पिटीटिव गेम का हिस्सा हैं मगर बावजूद इसके पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर इन कंटेस्टेंट्स के बीच जैसी बॉन्डिंग देखने को मिली है वो बेहद शानदार रही है. शो अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है साथ ही इसके कंटेस्टेंट्स के लिए चुनौतियां भी बढ़ रही हैं. ऐसे में शो के होस्ट रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में मजे लेते भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में लेटेस्ट प्रोमो में ऐसा देखने को मिला.

Advertisement

रोहित ने दिव्यांका को कहा मगर रानी

छोटे से प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शो के होस्ट रोहित शेट्टी शो की कंटेस्टेंट दिव्यांका त्रिपाठी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. वे उन्हें दिव्यांका बनी मगर रानी कह कर संबोधित कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दिव्यांका त्रिपाठी एक खतरनाक मगरमच्छ को अपने गोद में ली हुई हैं और उसे सहला रही हैं. वे उसे लोरी सुना रही हैं और सुरमई अंखियों में गीत गाकर सुलाने की कोशिश कर रही हैं. ये देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स के तो होश ही गायब हो गए हैं. श्वेता तिवारी अपनी दोस्त को देख घबराती नजर आ रही हैं.

 

दिव्यांका का मगर प्रेम

प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा था कि- अगर और मगर के बीच, डर और डेयर का अल्टिमेट शोडाउन लेकर आ रहा है खतरों के खिलाड़ी 11. बता दें कि शो इस समय दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा रहा है. इसके कुछ प्रोमोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग साउथ अफ्रिका के केप टाउन में हो रही है. वैसे दिव्याकां का प्रोमो आने के बाद अब बिग बॉस फैंस की डिमांड है कि अभिनव शुक्ला और राहुल वैद्य का प्रोमो भी जारी करना चाहिए. 

Advertisement

तारक मेहता...के टप्पू ने 8 साल तक जीता फैन्स का दिल, अब छोटे पर्दे से गायब 

इन कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला

कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस साल शो में सौरभ राज जैन, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, निक्की तंबोली, मेहत चहल, दिव्यांका त्रिपाठी, विशाल आदित्य लिंह, आस्था गिल, राहुल वैद्य, सना मकबूल, वरुण सूद और अनुष्का सेन जैसे कंटेस्टेंट शामिल हैं. हाल ही में ये खबर आई थी कि शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट और सभी की चहेती अनुष्का सेन कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. वे अभी रिकवर कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement