Advertisement

खतरों के खिलाड़ी: कॉकरोच के बाद अब गहरा पानी, स्टंट के लिए दोस्त बन गए राहुल वैद्य-अभिनव शुक्ला

हाल ही में शो की एक फोटो सामने आई है, इसमें राहुल और अभिनव पानी में स्टंट कर रहे हैं. स्टंट अच्छा हो इसलिए राहुल और अभिनव आपसी मनमुटाव भुलाकर बेहतरीन तरीके से परफॉर्म कर रहे हैं. दोनों के बीच अच्छी और नई बॉन्डिंग देखने को मिलीं.

राहुल और अभिनव राहुल और अभिनव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • बिग बॉस में थे राहुल-अभिनव
  • दोनों के बीच हुई थी खूब लड़ाइयां
  • अब खतरों के खिलाड़ी में दिख रहे राहुल-अभिनव

खतरों के खिलाड़ी 11 फैंस को काफी पसंद आ रहा है. शो में हर कंटेस्टेंट पूरी शिद्दत से परफॉर्म कर रहे हैं. उनकी मजबूत पर्सनालिटी देखने को मिल रही है. शो में राहुल वैद्य और अभिनव शुक्ला भी नजर आ रहे हैं. अभिनव और राहुल बिग बॉस 14 में भी नजर आए थे. इस शो में उनके बीच काफी मनमुटाव देखने को मिले थे. दोनों एक-दूसरे से बात भी कम करते थे. अब खतरों के खिलाड़ी में उन दोनों को साथ में स्टंट परफॉर्म करने पड़ रहे हैं. 

Advertisement

राहुल और अभिनव ने साथ किए स्टंट
हाल ही में शो की एक फोटो सामने आई है, इसमें राहुल और अभिनव पानी में स्टंट कर रहे हैं. स्टंट अच्छा हो इसलिए राहुल और अभिनव आपसी मनमुटाव भुलाकर बेहतरीन तरीके से परफॉर्म कर रहे हैं. दोनों के बीच अच्छी और नई बॉन्डिंग देखने को मिलीं. इससे पहले दोनों ने कॉकरोच के साथ भी स्टंट किया था.  इस स्टंट में दोनों को मुंह का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे को चाबी पास करनी थी. ये स्टंट उन्होंने बहुत अच्छे से परफॉर्म किया था. 

बता दें कि खतरों के खिलाड़ी में श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी, वरुण सूद, विशाल आदित्य सिंह, अनुष्का सेन, सना मकबूल, निक्की तंबोली जैसे स्टार्स हैं.


ब्रेकअप के बाद कैसे करें खुद को मैनेज? अर्जुन कपूर ने बताए मजेदार टिप्स

Advertisement

सलमान खान को राखी बांधना चाहती हैं राखी सावंत, बोलीं- उन्होंने मेरी मां को नई जिंदगी दी है
 

राहुल की बात करें तो बिग बॉस 14 के फर्स्ट रनरअप थे. शो से राहुल की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ. राहुल ने शो में गर्लफ्रेंड दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था. अब उन्होंने दिशा से शादी कर ली है. वहीं अभिनव एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति हैं. रुबीना और अभिनव की शादी में कुछ दिक्कतें चल रही थीं, लेकिन बिग बॉस ने उनके रिश्ते को मजबूत किया. अब दोनों साथ में बहुत खुश हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement