
‘खतरों के खिलाडी 11’ में एक जोड़ी जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल. शो के दौरान दोनों के बीच खास बॉन्डिंग दिखाई दे रही है तो वहीं दोनों को साथ में समय बिताते भी देखा जाता है. हाल ही में आए एक एपिसोड में श्वेता तिवारी ने विशाल और सना के कनेक्शन की पर चुटकी ली.
बहु है पसंद बेटा नहीं
विशाल और श्वेता ने सीरियल ‘बेगूसराय’ में काम किया था. विशाल श्वेता को मां कहकर बुलाते हैं. इस तरह श्वेता, सना को ‘बहू’ कहती दिखाई दीं. ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के एपिसोड के दौरान श्वेता और सना ने एक साथ स्टंट किया. उन्होंने इसे 10 मिनट की समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया. ऐसे में रोहित शेट्टी ने विशाल से पूछा कि क्या उन्हें अब भी लगता है कि वरुण और राहुल इसे पूरा कर पाएंगे तो विशाल ने हां कह दिया.
बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक, इंटीमेट सीन करने पर एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट
तभी श्वेता, विशाल को छेड़ती हुई कहती हैं, ‘रिश्ता मैंने ही करवाना है, याद रखना.‘ जब विशाल ने पूछा कि वह किस बारे में बात कर रही हैं तो श्वेता, सना की ओर देखते हुए कहती हैं, ‘ये वाला. बहू पसंद है पर अब बेटा पसंद नहीं.'
सना से विशाल का निकाह होगा
बता दें कि विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल को हाल ही में डिनर डेट पर पैपराजी ने स्पॉट किया था. दोनों भले ही अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं करते, लेकिन साथ में देखे जाने पर माना गया कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है. डिनर डेट पर स्पॉट होने के बाद एक फोटोग्राफर ने दोनों से पूछा था कि उनकी शादी कब होगी. इसपर विशाल ने मुस्कुराते हुए कहा था, ‘शादी थड़ी होगी, निकाह होगा. लड़की तो देखो.'