Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 11 को लेकर राखी सावंत ने दिया स्पॉयलर, विनर के नाम को लेकर दिया हिंट

शो खतरों के खिलाड़ी जल्द ही टीवी पर आने वाला है. इसे लेकर काफी बज है. इसी बीच राखी सावंत ने शो के विनर को लेकर एक हिंट दे दिया है. राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी से बात करती हुई दिख रही हैं

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • कौन है खतरों के खिलाड़ी 11 का विनर?
  • राखी सावंत ने विनर को लेकर हिंट दिया
  • केपटाउन में शो की शूटिंग पूरी हो गई है.

खतरों के खिलाड़ी 11 की केपटाउन में शूटिंग पूरी हो गई है. कंटेस्टेंट्स वापस लौट आए हैं. अनुष्का सेन, अभिनव शुक्ला, श्वेता तिवारी, विशाल आदित्य सिंह, राहुल वैद्य, वरुण सूद जैसे सितारों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. शो जल्द ही टीवी पर आने वाला है. इसे लेकर काफी बज है. इसी बीच राखी सावंत ने शो के विनर को लेकर एक हिंट दे दिया है. 

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी को लेकर राखी ने दिया स्पॉयलर
दरअसल, पैपराजी से बात करते हुए राखी ने कहा- सब लोग आ गए वापस, वाह. वेलकम वेलकम. जब पैपराजी ने अर्जुन बिजलानी का नाम लिया तो राखी ने कहा- ''अर्जुन बिजलानी जीत गया ना? हां वो ही जीता है.'' अब अर्जुन शो जीते हैं या नहीं ये तो शो आने पर पता चल ही जाएगा.

इसके अलावा पैपराजी अभिनव शुक्ला का नाम भी लेते हैं. राखी इस पर रिएक्ट करते हुए कहती हैं- अच्छा है सबलोग आ गए हैं.  


सैफ-करीना की शादी में जब नजर आए छोटे नवाब इब्राहिम, दिखा था क्यूट अंदाज

जब डिप्रेशन से जूझ रही थीं कीर्ति कुल्हारी, रातोंरात प्रोजेक्ट से किया गया बाहर

बता दें कि राखी और अभिनव को साथ में शो बिग बॉस 14 में देखा गया. इस दौरान अभिनव के लिए राखी ने अपनी फिलिंग्स के बारे में बताया. कभी राखी ने कहा कि वो अभिनव की बहुत अच्छी दोस्त हैं, तो कभी राखी ने कहा कि वो अभिनव को पसंद करती हैं. 
  
वहीं एक्टर अर्जुन बिजलानी की बात करें तो कई फेमस टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. वो इश्क में मरजावां, नागिन, परदेस में है मेरा दिल, मिले जब हम तुम, मेरी आशिकी तुमसे ही, जो बीवी से करे प्यार जैसे शोज कर चुके हैं. अर्जुन रियलिटीज टीवी शो में होस्टिंग भी करते हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement