Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12: मुंह में जिंदा कीड़े रखकर किया स्टंट, रेंगते हुए कंटेस्टेंट के पेट में उतरा और फिर...

शो के लेटेस्ट एपिसोड में डेंजर जोन में आए सेलेब्स को कीड़ों को मुंह में रखकर एक स्टंट करना था. इसमें तीन राउंड थे. पहले राउंड में  कॉकरोच, दूसरे राउंड में स्नेल और तीसरे राउंड में अर्थवॉर्म को मुंह में रखकर एक कोड याद करके डिजिटल लॉक को अनलॉक करना था. लेकिन फिर जो हुआ...

रोहित शेट्टी रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

खतरों के खिलाड़ी शो के तो आपने कई सीजन्स देखे होंगे, लेकिन यकीन मानिए शो के नए सीजन में इस बार खतरों का लेवल डबल कर दिया गया है. इस बार कंटेस्टेंट्स जंगली जानवरों से लेकर कीड़े-मकोड़ों के साथ खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. अब शो के नए एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जिसे जानकर आप भी दंग रह सकते हैं. 

Advertisement

कीड़ों को मुंह में रखकर सेलेब्स ने किया स्टंट

शो के लेटेस्ट एपिसोड में डेंजर जोन में आए सेलेब्स को कीड़ों को मुंह में रखकर एक स्टंट करना था. इसमें तीन राउंड थे. पहले राउंड में  कॉकरोच, दूसरे राउंड में स्नेल और तीसरे राउंड में अर्थवॉर्म को मुंह में रखकर एक कोड याद करके डिजिटल लॉक को अनलॉक करना था. इस स्टंट को 6 सेलेब्स ने 2 के ग्रुप में किया था. पहले राउंड शिवांगी जोशी और अनेरी वजानी, दूसरा राउंड प्रतीक सहजपाल और सृति झा और तीसरा राउंड चेतना पांडे और राजीव अदातिया ने किया. 

 

जब पेट में उतर गया अर्थवॉर्म...

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि स्टंट के दौरान एक अर्थवॉर्म चेतना पांडे के पेट में चला जाता है, क्योंकि सभी कीड़े जिंदा थे और जब चेतना पांडे ने मुंह के अंदर अर्थवॉर्म रखा तो एक रेंगते हुए उनके पेट में चला गया. लेकिन फिर भी चेतना पांडे ने अपना टास्क पूरा किया और जीती भीं. लेकिन स्टंट खत्म करने के बाद चेतना रोने लगती हैं और बताती हैं कि एक अर्थवॉर्म उनके पेट में चला गया है. ये सुनकर रोहित शेट्टी कहते हैं कि कुछ नहीं होगा अर्थवॉर्म के पेट में जाने से. 

Advertisement

शो में कीड़ों के साथ तो कई बार टास्क हुए हैं, लेकिन सेलेब्स को मुंह के अंदर कीड़े रखकर स्टंट करते शायद ही कभी देखा होगा. इस बार के सीजन में एक से बढ़कर  एक खतरनाक स्टंट देखने को मिल रहे हैं. जंगली जानवरों से लेकर सांप-बिच्छू तक, सेलेब्स डटकर अपने डर का सामना कर रहे हैं. शो दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है और शुरुआत में ही टीवी का नंबर वन शो बन गया है.  हमें पता है कि आपको भी खतरों के खिलाड़ी 12 पसंद आ रहा होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement