
टीवी के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शो में टीवी की दुनिया के कई फेमस सेलेब्स शामिल हुए है. साउथ अफ्रीका के केप टाउन में सभी सेलेब्स टास्क करने के साथ एक दूसरे संग खूब मस्ती भी कर रहे हैं. सेलेब्स के सोशल मीडिया पोस्ट से साफ जाहिर है कि वो कितना एन्जॉय कर रहे हैं.
बिकिनी में छाईं ये डीवाज
खतरों के खिलाड़ी 12 की गॉर्जियस कंटेस्टेंट्स कनिका मान, चेतना पांडे और एरिका पैकर्ड बिकिनी लुक से इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई कर रही हैं. चेतना पांडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बीच पर चिल करते हुए सिजलिंग फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं.
चेतना पांडे प्रिंटेड फ्रंट कटआउट मोनोकनी में कहर बरपा रही हैं. एरिका पैकर्ड व्हाइट स्ट्रैप्लेस बिकिनी में जलवा बिखेरते हुए देखी जा सकती हैं, जबकि कनिका मान ऑरेंज बिकिनी में किलर लग रही हैं.
ऑरेंज मोनोकनी में किलर है Anushka Sharma का 'Beach Look', स्वैग देख फैंस बोले- गॉर्जियस
खतरों के खिलाड़ी 12 की तीनों डीवाज बीच लुक में कमाल लग रही हैं. चेतना पांडे ने अपनी गर्ल गैंग संग बीच पर चिल करते हुए एक स्लो मोशन वीडियो भी शेयर किया है. फोटोज और वीडियोज में तीनों डीवाज का सिजलिंग अंदाज और बोल्ड लुक इलेक्ट्रिफाइंग है.
सभी कंटेस्टेंट्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस संग अपने मस्तीभरे मोमेंट्स को शेयर कर रहे हैं. फैंस अब शो के ऑन एयर होने का बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं.
इस बार खतरों के खिलाड़ी 12 में रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया, चेतना पांडे, तुषार कालिया, जन्नत जुबैर समेत कई और सेलेब्स शामिल हुए हैं. अब देखते हैं कौन इस बार खतरों से खेलकर फैंस के दिल जीतने में कामयाब होता है.