Advertisement

KKK12 First Elimination: खतरों के खिलाड़ी 12 से पहले हफ्ते में बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, जानें कौन?

खतरों के खिलाड़ी 12 में डेंजर जोन में सभी खिलाड़ियों को आपस में टकराना था. एरिका का स्टंट मोहित मलिक और तुषार कालिया के साथ हुआ. मगर यहां भी एरिका हार गईं. फिर आया एलिमिनेशन टास्क, यहां एरिका की टक्कर हुईं जन्नत जुबैर और अनेरी वजानी से. इस टास्क को एरिका कंप्लीट नहीं कर पाईं और वे हार गईं.

रोहित शेट्टी रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST
  • एरिका हुईं शो से बाहर
  • सुपर मॉडल हैं एरिका
  • ग्लैमरस तस्वीरें रहती हैं वायरल

पॉपुलर स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. शो का लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस का तो ओपनिंग एपिसोड्स देख दिल खुश हो गया है. लेकिन पहले ही एपिसोड में एक खिलाड़ी को बैग पैक कर जाना पड़ा है. कौन है ये कंटेस्टेंट जो एलिमिनेट हुआ है?

एरिका का पत्ता साफ
रोहित शेट्टी के शो से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं सुपरमॉडल एरिका पैकर्ड. जी हां, आपने सही सुना. एरिका पहले ही एपिसोड में शो से बाहर हो गई हैं. वे अपने डर से नहीं जीत पाईं, इसलिए एरिका को शो से बाहर होना पड़ा है. एरिका को पहले ही स्टंट में निशाांत भट् के साथ कंप्लीट करना था.  ये स्टंट निशांत ने धमाकेदार अंदाज में किया और एरिका को कड़ी टक्कर देते हुए हरा दिया. हालांकि एरिका ने भी निशांत को बराबर कॉम्पिटिशन दिया. मगर फिर भी वे हार गईं. जिसके बाद एरिका को उनका पहला फीयर फंदा मिला. किसे पता था ये उनका आखिरी फीयर फंदा बनेगा.

Advertisement

बीच पर Kareena Kapoor संग रोमांटिक हुए Saif Ali Khan, बेगम को किया Kiss, फैंस बोले- नजर न लगे

हर टास्क में हारीं एरिका
इसके बाद शो में डेंजर जोन में सभी खिलाड़ियों को आपस में टकराना था. एरिका का अगला स्टंट मोहित मलिक और तुषार कालिया के साथ हुआ. मगर यहां भी एरिका हार गईं. फिर आया एलिमिनेशन टास्क, यहां एरिका की टक्कर हुई जन्नत जुबैर और अनेरी वजानी से. इस टास्क को एरिका कंप्लीट नहीं कर पाईं और वे हार गईं. एरिका के फैंस इस न्यूज से काफी दुखी हैं. वे अपनी चहेती मॉडल को शो में ज्यादा नहीं देख पाएं.

Miss India इवेंट में सलमान खान का ब्रेसलेट गले में पहनकर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा? ट्रांसपेरेंट ड्रेस पर हुईं ट्रोल

एरिका की बात करें तो वे मॉडल होने के साथ साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. वे बॉलीवुड के जाने माने विलेन रहे गैविन पैकर्ड की बेटी हैं. एरिका श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को डेट करने की वजह से चर्चा में आई थीं. अब एरिका तो शो से निकल गईं. देखना होगा अगले हफ्ते कौन रोहित शेट्टी के शो से बाहर होता है. वैसे कहना पड़ेगा इस बार शो में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन दिख रहा है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement