Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12: कनिका मान पर कुत्ते ने किया हमला, फिर भी शो जीतने का रखती हैं दम

नए प्रोमो में कनिका मान ने हरियाणवी स्टाइल का आउटफिट पहना हुआ है और वह अपने बाकी के टीममेट्स को चैलेंज देती नजर आ रही हैं कि वही इस शो की ट्रॉफी जीतकर घर लेकर जाएंगी.

कनिका मान कनिका मान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • कनिका मान को कुत्ते ने काटा
  • प्रोमो हुआ रिलीज

टीवी की संस्कारी बहू कनिका मान आजकल स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आ रही हैं. यह इस समय साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हैं. कनिका मान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि वही इस शो को जीतेंगी. कनिका इस वीडियो में एक खतरनाक स्टंट करती दिखाई दे रही हैं, जिसमें एक कुत्ता उनपर हमला कर देता है. 

Advertisement

प्रोमो हो रहा वायरल
नए प्रोमो में कनिका मान ने हरियाणवी स्टाइल का आउटफिट पहना हुआ है और वह अपने बाकी के टीममेट्स को चैलेंज देती नजर आ रही हैं कि वही इस शो की ट्रॉफी जीतकर घर लेकर जाएंगी. कनिका मान प्रोमो में एक खतरनाक स्टंट भी करती नजर आ रही हैं, जिसमें उनपर एक कुत्ता अटैक कर देता है. कनिका हरियाणवी भाषा में कहती हैं कि जिद्दी छोरी पानीपत की, नाम है मेरा कनिका. अरे जीत के तो मैं ही जाऊंगी इस खतरों के खिलाड़ी ने.

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कनिका के पीछे एक कुत्ता दोड़ता है और उन्हें काट लेता है. वह उनसे बचकर बाहर तो आ जाती हैं, लेकिन पूरी तरह भाग नहीं पाती हैं. कनिका मान चीख रही होती हैं, चिल्ला रही होती हैं और मदद मांगती हैं, लेकिन कोई उनकी मदद के लिए नहीं आता है. कुत्ता उनकी पीठ पर काट ही लेता है. हाल ही में कनिका मान अपनी चोट लगी फोटो के लिए सुर्खियों में आई थीं. 

Advertisement

Khatron ke Khiladi 12: स्टंट करते समय घायल हुईं Kanika Mann, जख्मी हाथ-पैर देखकर परेशान हुए फैंस, बोले- Get Well Soon

ई-टाइम्स संग बातचीत में कनिका मान ने कहा था कि मैं अपनी चोट की फोटो इसलिए क्लिक करती हूं, जिससे मैं उन्हें अपने परिवार को भेज सकूं. मुझे ये चोट जूलरी की तरह लगती हैं और मैं ट्रॉफी जीतक लेकर जाऊंगी, यह मुझे पक्का उम्मीद है. मैं अपनी चोट और निशान इसलिए फ्लॉन्ट करती हूं, क्योंकि मैं बताना चाहती हूं कि मैं कितना आगे आ गई हूं. मैं स्टंट्स कर रही हूं, फिर उसमें चोट लगे या नहीं. मेरे लिए यह एक शानदार फीलिंग होती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement